कौम अब्बासियान का 28 वां सामुहिक शादी समारोह 17 नवम्बर को
जोधपुर । कौम अब्बासियान (भिश्ती) शेखावाटी गोरावाटी जुमले संस्था, जोधपुर के सदर (अध्यक्ष) सलीम पंवार ने बताया कि कौम अब्बासियान का 28 वां विशाल सामुहिक शादी समारोह गुरूवार 17 नवम्बर को शिप हाउस स्थित कायमखानी हॉस्टल परिसर में संचालित किया जायेगा।
सामूहिक शादी सम्मेलन के सदर उस्ताद यासीन मोहम्मद ने बताया कि इस सामूहिक शादी समारोह में देश भर से अब्बासी समाज के करीब बीस हजार से ज्यादा लोगों के आने की सम्भावना हैं। समारोह को सफल बनाने के लिए उदयमन्दिर स्थित मदरसा रोशन इस्लामिया में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पानी, बिजली, बर्तन, किराणा, टेन्ट, साउन्ड, टोकन, चवालिया, काशा, बेनर, सफाई, पार्किंग, प्रेस, निकाह व सलाहकार सहित विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
कौम सचिव बाबू खान अब्बासी ने बताया कि बैठक में नूरजी कुरैशी, गुलजी भाटी, मुनीर खां चौहान, हाफिज तुर्कमान, पार्षद शेर मोहम्मद, एडवोकेट लतीफ, यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष रियाज मोहम्मद, इमामुद्दीन कुरैशी, अली मोहम्मद, शहजाद लंगा, जाबिर मास्टर, चांदजी कुरैशी, भूरजी कुरैशी, असलम डाबडी, मोहम्मद कासम सैद, निजाम ठेकेदार, लालजी गौरी, अकबर मुगल व मदरसा मैनेजर मुस्कीम अब्बासी सहित अब्बासी समाज के बुजुर्ग एवं युवा मौजूद थे।