जोधपुर में 23 लाख रुपए अनुमानित लागत की 3480 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक जब्त

आबकारी विभाग का अवैध मदिरा के परिवहन संग्रहण एवं निर्माण के विरूद्ध विशेष अभियान

जोधपुर। आबकारी विभाग द्वारा राज्य भर मे चलाये गये विशेष अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल मुख्यालय सरदापुरा जोधपुर में एक दस चक्का ट्रक नम्बर आर जे-19-जी-ए -7259 मे खुफिया रूप से छुपाई हुई विभिन्न ब्राण्ड की कुल 290 कागज कार्टुन मे 3480 बोतलंे अंग्रेजी शराब फॉर सेल पंजाब की भरी बरामद हुई। जिनकी अनुमानित लागत 23 लाख रुपये है।

आबकारी निरोधक दल जोन जोधपुर के आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिण ने बताया कि आयुक्त आबकारी विभाग राजस्थान द्वारा पूरे राज्य भर मे अवैध मदिरा के परिवहन संग्रहण एवं निर्माण के विरूद्ध मासिक विशेष अभियान चलाया गया है। 

जोधपुर जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रामचन्द्र के निर्देशन एवं आबकारी अधिकारी जोधपुर अन्जुम ताहिर व सहायक आबकारी निरोधक दल जोधपुर हुकमसिह सोडा के नेतृत्व में आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल जोन जोधपुर पोमाराम रोहिण को मिली विशेष गोपनीय सूचना के आधार पर जिले में सघन नाकाबन्दी का आयोजन किया गया।

 जिस पर श्री पोमाराम रोहिण आबकारी अधिकारी महोदय आबकारी निरोधक दल जोन जोधपुर द्वारा बताई गई गोपनीय सूचना मुताबिक एक दस चक्का ट्रक नम्बर आर जे-19-जी ए-7259 की आम रोड पांच बत्ती चौराहा पी एस रातानाडा जोधपुर पर प्रहराधिकारी हरिराम आबकारी निरोधक दल मुख्यालय सरदापुरा जोधपुर मय जाप्ता आबकारी द्वारा सघन तलाशी ली तो ट्रक के केबिन में से गुप्त रास्ते से बनाये मोडिफाईड ट्रक बॉडी के बॉक्स मे रखी विभिन्न ब्राण्ड की कुल 290 कागज कार्टुन मे 3480 बोतले अंग्रेजी शराब फॉर सेल पंजाब की भरी बरामद हुई। जिसमे अभियुक्त वाहन चालक भवरलाल पुत्र श्री जगराम जाति विश्नोई उम्र 40 वर्ष निवासी रणोदर पी एस चितलवाना जिला जालोर को मौका से गिरफ्तार किया गया है जिससे अनुसन्धान जारी है। ट्रक एवं इस बरामद अवैध मदिरा की कुल बाजार कीमत करीबन 32 लाख रुपये है। आगामी अनुसन्धान में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अन्य अभियुक्तो को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जायेगी।

इस संयुक्त कार्यवाही मे आबकारी निरोधक दल के जमादार श्री गोपालसिह, श्री श्रवणसिह सिपाही श्री बिरमाराम, श्री तेजाराम, श्री ओमप्रकाश, श्री भीकाराम श्री जगदीशराम, श्री तेजप्रतापसिंह, श्री मेहरामराम का सहयोग सराहनीय रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button