‘रन फॉर यूनिटी’ में छलका उत्साह, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई
जोधपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
जोधपुर। जिला मुख्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर से एसीपी (ट्रैफिक) श्रीमती अंशु जैन एवं उपखंड अधिकारी श्रीमती अपूर्वा परवाल ने रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) को हरी झण्डी दिखाकर शुरूआत की।
यह एकता दौड़ कलेक्ट्रट परिसर से रवाना होकर श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुंचकर में पूर्ण हुई, जहाँ उपखण्ड अधिकारी श्रीमति परवाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) के सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
*जिला कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता शपथ कार्यक्रम *
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सोमवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रट कार्यालय पर जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री ओ. पी. बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री रोहित कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर-प्रथम) श्री रामचंद्र गरवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर-द्वितीय) श्रीमति श्वेता कोचर, उपखण्ड अधिकारी श्रीमति अपूर्वा परवाल एवं श्री नीरज मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारियों एवं कार्मिकों ने ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता की शपथ ली ।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी। इसमें अधिकारियों एवं कार्मिकों ने शपथ ग्रहण की।