भव्य श्री सम्पूर्ण रामलीला : व्यापक तैयारियों में जुटी टीम
मंच पर तकनीक का प्रभाव ऐसा होगा कि दर्शकों को जीवंत लगेंगे दृश्य” – आयोजक
जोधपुर। भगवान श्री राम के वनवास में वन वीरान और डरावना सा प्रतीत होगा तो अयोध्या और लंका राजसी वैभव से परिपूर्ण दिखाई देगी। रोशनी और आवाज़ के तकनीकी प्रभाव से रामलीला का हर दृश्य जीवंत नजर आएगा।
श्री रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. निर्मल गहलोत व स्वागत समिति के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि गोस्वामी सुशील महाराज के निर्देशन में श्री रामलीला आयोजन समिति की ओर से जोधपुर में 18 से 22 अक्टूबर तक होने वाली भव्य श्री सम्पूर्ण रामलीला के लिए आयोजन स्थल कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, केशव परिसर में विशाल मंच का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों पर है। इसके लिए सह निर्देशक संजीव बोराणा, किशोर सिंह सोलंकी व त्रिलोक सिंह के समन्वय में अलग से टीम कार्य कर रही है।
सह निर्देशक संजीव बोराणा ने श्री सम्पूर्ण रामलीला के नाट्य मंचन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 325 फीट लंबे, 80 फीट चौड़े व 29 फीट तक ऊँचे मंच को आधुनिक तकनीक से इस प्रकार सुसज्जित किया जा रहा है कि दर्शकों के सामने प्रत्येक दृश्य सजीव सा होता प्रतीत होगा। विशाल मंच पर दशरथ कोर्ट और रावण कोर्ट दो स्थायी सेट होंगे, जो अयोध्या व लंका जैसे राजसी वैभव से युक्त दिखाई पड़ेंगे।
सभी दृश्य जीवंत नजर आएँ, इसके लिए स्पेशल ग्राफिक्स तैयार किए जा रहे हैं। कलाकारों के लिए ग्रेटर नोएडा से विशेष प्रकार के कॉस्ट्यूम्स (वेशभूषाएँ) मंगवाएँ गए हैं। पात्रों के मुकुट गोस्वामी सुशील महाराज के निर्देशन में विशेष सामग्री से तैयार किए गए हैं।
बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट करेंगे कलाकारों को तैयार
सह निर्देशक ने बताया कि रामलीला के दौरान पात्रों को उनके किरदार अनुसार पौराणिक छवि प्रदान करने के लिए मुंबई से बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट की विशेष टीम बुलवाई गई हैं जो भूमिका के अनुसार उनकी रूप-सज्जा करेगी।
आमजन भी सहयोग के लिए बढ़ा रहे हाथ
शहर में लंबे समय बाद होने जा रही भव्य श्री रामलीला के बारे में सुनते ही लोग भावनात्मक रूप से इस आयोजन से जुड़ने लगे हैं। व्यवस्थाओं से लेकर आर्थिक सहयोग देने तक के लिए खास से लेकर आमजन तक स्वतः आगे आ रहे हैं।
व्यवस्थाओं में जुटे हैं कार्यकर्ता
दूसरी ओर आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर समितियों के सदस्य एवं अन्य कार्यकर्ता अपनी पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। समिति के महासचिव रमेश भंडारी, कोषाध्यक्ष अशोक पँवार, सह-कोषाध्यक्ष महावीर चौपड़ा, सचिव मिश्रीलाल प्रजापति, मावधदास वैष्णव आदि तैयारियों का समन्वय कर रहे हैं।