धर्म हमें अलग नहीं, एक होने का संदेश देता है: धर्म गुरू

सभी धर्मो के धर्मगुरूओं ने एक साथ मिलकर दिया मानवता का संदेश

  जोधपुर। ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी, गीता प्रचार मण्डल, ऑल इण्डिया पयामे इन्सानियत लखनऊ एवं केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक महासमिति राजस्थान, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में उम्मेद हॉस्पिटल रोड स्थित गीता भवन के सभागार में सर्व धर्मो के ‘मानवता का संदेश‘ विषयक सेमीनार का आयोजन किया गया।
    ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष राजेश लोढा ने बताया कि विभिन्न धर्मो में निहित ‘मानवता का संदेश‘ जन-जन तक पहुंचाने और मानव समाज के बीच एकता, प्रेम, भाईचारा व आपसी सोहार्द स्थापित करने के उद्देश्य से पयामे इन्सानियत (मानवता का संदेश) विषयक इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई।  
    कमेटी के महासचिव हाजी अब्दुल गनी ने बताया कि सेमीनार के प्रारम्भ में जूना रामद्वारा के संत अमृताराव रामस्नेही ने कहा कि अगर हम किसी के मजहब के बारें में कुछ गलत भाषा का उपयोग करते है तो मानव संस्कृति पर उंगलियां उठती है, मानव का ह्दय अपमानित होता है और सृष्टिकर्ता का भी अपमान होता है। हमें यह कृत्य नहीं करना चाहिए और सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए।
    समरव्हेल चर्च के फादर जितेन्द्रनाथ ने कहा कि जो काई भी किसी खास धर्म के खिलाफ काम कर रहे है उनकी मानसिकता सही नहीं है। बाइबिल प्रेम का ग्रंथ है और ईशु मसीह प्यार के पैगम्बर (संदेशष्टा) है इसलिए इन्सानों को एक-दूसरे से जोड़ने की हर सम्भव कोशिश करनी चाहिए।
    ऑल इण्डिया पयामे इन्सानियत, लखनऊ के स्पीकर मौलाना कौसर नदवी ने कहा कि धर्म व सम्प्रदाय की आपसी नफरतों को सात संदूकों में भरकर, दफ्न कर देना चाहिए। हमारे देश की वसुदैव कुटुम्बकम की भावना पूरी दुनिया को अपना परिवार मानती है इसलिए हमें सभी धर्मो व समुदायों को साथ लेकर मुल्क की तरक्की का भागीदार बनाना चाहिए।
    जैन समाज के डॉ धर्मचन्द जैन ने सेमीनार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान संदर्भ में ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती जरूरत है। हमें मानव में नैतिक गुणों की वृद्धि के लिए सभी धर्मो का अध्ययन करना चाहिए।
    गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के ज्ञानी जयपाल सिंह ने कहा कि दुनिया में इन्सानियत का रंग सबसे अच्छा रंग है। आज समय है हम सब मिलकर एकता एवं भाईचारे का संदेश पूरे विश्व को दें।
    सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सदस्य रमेश खटवानी ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है हमें अपनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए युवाओं को आगे लाना चाहिए इसलिए विशेषकर स्कूल कॉलेज में इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
    मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसयटी के दीनयात प्रभारी मौलाना शाहिद हुसैन नदवी ने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब है भाई-भाई, एक बनें – नेक बनें, के नारों से माहौल में जोश भर दिया।
    कमेटी के महासचिव हाजी अब्दुल गनी ने बताया कि इस मौके पर रिटायर्ड जस्टिस सलीम मलिक, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चैयरमेन मोहम्मद अतीक, जैन समाज के शिक्षाविद् प्रोफेसर राजेन्द्र तातेड़, मुस्लिम समाज के शहर काजी वाहिद अली, सदस्य शहर ख़तीब मोहम्मद तय्यब अंसारी, राजस्थान भाषा की लेखिका डॉ जेबा रशीद, कमेटी सहसचिव हेमन्त शर्मा, कमेटी सदस्य असदुल्लाह खां, रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर एज्यूकेशन मोहम्मद शमीम, हेल्पिंग हैण्ड्स संस्था के रफीक कारंवा, समाजसेवी इम्तियाज चुंदडीगर, समाजसेवी राजू कादरी सहित विभिन्न धर्म एवं समुदायों के कई गणमान्य लोग तथा कई शिक्षाविद् व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

    कमेटी सचिव रमजान अली ने कहा कि केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक महासमिति जोधपुर के अध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह छाबड़ा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम की शुरूआत सिख प्रार्थना सबद व डॉ साजिद निसार की ‘नज्म‘ से हुई। पूर्व में शॉल व मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया गया। धन्यवाद गीता प्रचार मण्डल अध्यक्ष राजेश लोढा ने दिया। कमेटी की सदस्या डॉ. रेहाना बेगम, डॉ मरजीना, मुईनुद्दीन व स्काउट, गाइड, रेन्जर स्टूडेन्ट का विशेष सहयोग रहा। संचालन इंसाफ नदवी व मोहम्मद सदाकतउल्लाह ने किया। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button