ईद मीलादुन्नबी का चांद देखने का अनुरोध

जोधपुर। काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी अध्यक्ष रूयत-ए-हिलाल कमेटी और मौलाना शेर मोहम्मद खान रिज़वी मुफ्ती ए राजस्थान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुवे आम लोगों से अनुरोध किया है कि आज मंगलवार को ईद मीलादुन्नबी (बारावफात) का चांद देखने की कोशिश करें । चाँद दिखाई देने पर ईद मिलादुन्नबी की तारीख तय की जाएगी। आम लोगों से ये भी अनुरोध किया कि चाँद देखने की सूचना रुयत ए हिलाल कमेटी के दफ्तर दारुल उलूम इस्हाकिया के फोन नम्बर 02912627786 या 02912438786 पर सूचना दें।