भाजपा संभाग एवं जिला स्तरीय विशेष बैठक आयोजित

8, 9 व 10 सितम्बर को जोधपुर में होगी भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक व बूथ स्तरीय सम्मेलन
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

जोधपुर । भारतीय जनता पार्टी का विराट बूथ सम्मेलन दस सितम्बर को जोधपुर में होगा। इसी प्रकार भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक भी जोधपुर में ही आहूत हो रही है। इन दोनों ही प्रमुख कार्यक्रमों में भाजपा के कद्दावर नेता गृह मंत्री अमित शाह आकर्षण का केन्द्र होंगे। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह दोनों ही कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे वही ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण की अध्यक्षता में आयोजित होगी। शाह के जोधपुर दौरे को लेकर भाजपा जोधपुर ने जोर-शोर से तैयारियां आरम्भ कर दी है।
आगामी दिनों में आयोजित होने वाली ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक व बूथ स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह के स्वागत व बूथ स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र ंिसंह शेखावत, प्रदेश महामंत्री व जोधपुर संभाग प्रभारी भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के सानिध्य में एयरफोर्स स्थित एक होटल में संभाग स्तरीय पदाधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने बैठक के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा ये मारवाड़ जोधपुर का सौभाग्य है कि आगामी दिनों में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक व बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। संभवतः अमित शाह इसी बैठक से चुनावी आगाज भी करेंगे। जब-जब मारवाड़ की धरा से शंखनाद हुआ है भाजपा प्रचण्ड बहुमत से चुनाव जीती है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न व्यवस्था समितियों का निर्माण कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि बूथ स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हेतु जल्द ही ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारी प्रवास करने हेतु जोधपुर पहुचेंगे जिनके द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भव्य स्वागत को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में देवेन्द्र जोशी, जगराम विश्नोई, मनोहर पालीवाल, श्रवण राव, आदूराम मेघवाल, नारायण सिंह सिरोही, चन्द्र प्रकाश सारडा, महेश, धनराज सोलंकी, थावलराम देवासी, रविन्द्र बालावत, महेन्द्र बोहरा, रामस्वरूप जोधा, नथमल पालीवाल, महेन्द्र मेघवाल, डा. करणीसिंह खींची, डा. सोहन चौधरी, जसवंत सिंह इन्दा सहित जोधपुर शहर, जोधपुर देहात दक्षिण, जोधपुर देहात उत्तर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा से जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button