मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह विशेष विमान से आएंगे जोधपुर
सोमवार से बुधवार तक विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी होंगे मुख्यमंत्री के साथ
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 29 अगस्त, सोमवार को विशेष विमान से प्रातः 8.30 बजे जोधपुर आएंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी उनके साथ आएंगे।
मुख्यमंत्री के संशोधित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अगस्त, सोमवार को प्रातः 7.30 बजे जयपुर से विशेष विमान से प्रस्थान कर प्रातः 8.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा प्रातः 8.35 बजे वहां से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे पाल गांव(पंचायत समिति लूणी) पहुंचेंगे, जहां वे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के राज्यस्तरीय शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। मध्याह्न 12 बजे पाल गांव से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर मध्याह्न 12.30 बजे जोधपुर आएंगे।
इसके उपरान्त दोपहर 1 से 3 बजे तक का समय रिजर्व रहेगा। मुख्यमंत्री अपराह्न 4 बजे मसूरिया में बाबा रामदेवजी मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरान्त शाम 5 बजे श्री सुमेर शिक्षण संस्थान में 125वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम जोधपुर में निर्धारित है।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले दिन 30 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 10.30 से 12 बजे पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन में आयोजित 73वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव में भाग लेंगे। मध्याह्न 12.30 से अपराह्न 3 बजे तक का समय रिजर्व रहेगा। मुख्यमंत्री अपराह्न 3.30 बजे श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित समारोह में बाईजी के तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य एवं शहरी सीवरेज कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त शाम 4.30 बजे लेक व्यू हॉटल में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनका रात्रि विश्राम जोधपुर में निर्धारित है।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 31 अगस्त, बुधवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक जोधपुर सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के इच्छुक इन नंबरों से संपर्क कर पूर्व में अपॉइंटमेंट लेने के लिए नाम दर्ज करवा सकते हैं : माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 से 31 अगस्त तक 3 दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान वे विभिन्न आयोजनों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चार दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान उनसे मिलने के इच्छुक व्यक्तियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा अपॉइंटमेंट लेने के लिए नाम दर्ज करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के इच्छुक 0291- 2650349 तथा 0291- 2650350 दूरभाष नंबर पर अपॉइंटमेंट लेने के लिए नाम दर्ज करवा सकते हैं।