रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन 23 सितम्बर को

जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में उमड़ेगा रावणा राजपूत समाज का जनसैलाब

हाइफा हीरो के बलिदान दिवस पर एक लाख लोग देंगे श्रद्धांजलि

जोधपुर। आगामी 23 सितम्बर को हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली साहब के 104वें बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन जोधपुर के रावण का चबूतरा में आयोजित किया जायेगा।

इसी संदर्भ में रावणा राजपूत समाज के युवाओं का प्रशिक्षण शिविर जोधपुर में रखा गया श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के शिविर प्रभारी देवी सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान के अलावा गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली सहित संपूर्ण राष्ट्र से तीन सौ  युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । युवाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ,जयपुर से श्री मेघसिंह पँवार,व श्री रणवीरसिंह परिहार,  जैसलमेर से उम्मेद सिंह तंवर,बीकानेर से श्री गजेंद्र सिंह सांखला,  नागौर से रणवीर सिंह जी बिरलोका सहित समाज के कई प्रबुद्धजन ने समाज के युवाओं को शिक्षण दिया। 

मिडिया से बात करते हुए श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि जिस प्रकार हाइफा हीरो दलपत सिंह जी शेखावत ने आज से 104 वर्ष पूर्व तोपो का मुकाबला तलवारों से करते हुऐ एक घण्टे में अविश्वसनीय जीत हासिल कर हाइफा शहर को आजाद करवाया था । संसार मे ऐसे योद्धा बिरले ही होते है। लेकिन दुर्भाग्य है कि ऐसे योद्धा को देश के इतिहास में उनकी उचित जगह नही मिली। रावणा राजपूत समाज देश के इस अद्वितीय योद्धा को उनका सम्मान दिलाने हेतु संघर्ष करेगा।  राष्ट्रीय संगठन मंत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राखी ने बताया कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी हमारे समाज के नाम के साथ मुगलकालीन पद नाम जुड़े हुए है जिन्हे समाज में हेय दृष्टि से देखा जाता है।

मुगलकालीन नामों को हटाने के लिए विधानसभा में लगभग 70 से ज्यादा विधायको ने लिखित में निवेदन भी किया है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। साथ ही हमारा समाज अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल है लेकिन राजस्थान की पिछड़ा वर्ग की सुची में सक्षम जातियों के शामिल होने से अत्यन्त पिछड़े रावणा राजपूत समाज को शासन प्रशासन में न तो प्रतिनिधत्व मिल रहा है और न ही हमारे बच्चो को ओबीसी आरक्षण का फायदा मिल रहा है।

इसलिए हम सरकार से मांग कर रहे है कि मुगलकालीन नामों को विलोपित करने के साथ रावणा राजपूत जाति और उसके समकक्ष जातियों को मिलाकर गुर्जर और चार अन्य जातियों की तरह अलग से आरक्षण दिया जावे। राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं आयोजन के सह संयोजक देवी सिंह सिसोदिया ने बताया की इस श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान सहित संपूर्ण भारत से रावणा राजपूत समाज के लोग शामिल होकर हाईफा हीरो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

देशभर से रावणा समाज का जनसैलाब पहुंच रहा जोधपुर : श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान की और से पिछले तीन महीनों से इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियां की जा रही है। राजस्थान के साथ देशभर के कई राज्यों से रावणा राजपूत समाज के सदस्यों का जनसैलाब इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता दिलाने को लेकर कार्य कर रहे है। 23 सितंबर को रावण का चबूतरा मैदान में होने वाले राष्ट्रीय महासम्मेलन में करीब एक लाख से अधिक सदस्यों के शामिल होने की पूर्व संभावना है। 

गांव से लेकर शहर व देशभर में चल रही तैयारियां : श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के सदस्यों ने कार्यक्रम को लेकर तहसील, वार्ड ,ब्लॉक स्तर पर तैयारियां को लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की बात कही। इस अवसर पर जोधपुर जिला अध्यक्ष रामसिंह चाडी राष्ट्रीय महामंत्री मदन सिंह राठोर जिला महामंत्री हुकमसिंह जैपाल (कुड़ी)महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती शशि शोभावत राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ग्रामीण युवा अध्यक्ष मोहन सिंह जाम्बा,हरिसिंह पवार  ,ओमसिंह कालूना, वंदना सांखला, प्रतापसिंह तवर ,कमल सिंह पंवार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button