ईमानदाररी अभी भी जिन्दा है
जोधपुर। जनवरी को अजमेर से जोधपुर आई रोडवेज की बस मे दो यात्रियों के सामान के साथ एक बैग गलती से चला गया। जिस पर श्रवण गुर्जर लाटोती, जैतारण ने पुलिस को सूचित किया जिस पर रोडवेज के कर्मचारी से संपर्क कर असली मालिक जसाराम दर्जी निवासी खुडियाला बालेसर को सोजती गेट चौकी पर बुलाकर थानाधिकारी बशीलाल ने कीमती कपड़े और 40हजार रूपये का बैग सुपर्द किया। जसाराम ने पुलिस और श्रवण गुर्जर का आभार व्यक्त किया।