जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय व मेसडेस संस्थान अध्यक्ष द्वारा

सूर्यनगरी की प्रतिभाओं का ‘मेसडेस सर्टिफिकेट आफ एप्रिसिऐशन कोरोना वाॅरियर्स’ से सम्मान

जोधपुर । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डाॅ. भल्लूराम खींचड़ व मिशन पर्यावरण एवं सामाजिक विकास एवं संरक्षण संस्थान (मेसडेस) के अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास की अध्यक्षता, संस्थान सचिव डाॅ. मीना जांगिड़, ‘मेसडेस कोरोना वाॅरियर्स’ सम्मान संयोजक सुश्री निरंजना पंवार व पदाधिकारियों की मौजूदगी में वैक्ष्विक माहमारी कोरोनाकाल से कोविड-19 से डोर टू डोर सर्वे, सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन सहित कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आयु वर्ग के आमजन को जागरूक कर स्वप्रेरित करने व समाज के कमजोर व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने वाले संस्थान के पदाधिकारियों, शिक्षकों व समाजसेवियों को शास्त्री नगर स्थित श्रीमती सरला देवी गर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ‘मेसडेस सर्टिफिकेट आॅफ एप्रिसिऐशन कोरोना वाॅरियर्स’ सम्मान से सम्मानित किया गया। संयोजक सुश्री निरंजना पंवार ने बताया कि वैक्ष्विक माहमारी कोरोना को देखते हुए संस्थान के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लेकर कोविड़-19 की पालना में शास्त्री नगर स्थित श्रीमती सरला देवी गर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डाॅ. भल्लूराम खींचड़ व मिशन पर्यावरण एवं सामाजिक विकास एवं संरक्षण संस्थान (मेसडेस) के अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास की अध्यक्षता में संस्थान के पदाधिकारी व शिक्षकों सहित समाजसेवियों ने वैक्ष्विक माहमारी कोरोनाकाल से कोविड-19 से डोर टू डोर सर्वे, सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन सहित कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आयु वर्ग के आमजन को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुए गर्भवती महिलाओं, पुरानी बीमारी (क्रोनिक डिजीज) से सम्बन्धी एवं स्वस्थ आमजन को वैक्ष्विक माहमारी कोरोना के संक्रमण काल से लगातार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं समाज के कमजोर व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व खाने के तैयार पैकेट द्वारा लाभान्वित करने वालों में श्यामगिरी गोस्वामी, डाॅ. मीना जांगिड़, निरंजना पंवार, दीपिका सोनी, गुलाब कंवर, सैयद इकराम अली, जगदीश पणिया, राजेन्द्र जोशी, रामनारायण सोनी, मुकेष पंवार, अशोक पालीवाल, ओमप्रकाष कच्छवाहा, नरेश व्यास व शौकत अली लोहिया को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिये ‘मेसडेस सर्टिफिकेट आॅफ एप्रिसिऐशन कोरोना वाॅरियर्स’ सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं फेस मास्क देकर हौंसला बढ़ाते हुए सम्मान किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button