स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के संयुक्त कार्यक्रम में
21 जून से होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम
जिला कलक्टर ने ली बैठक, जैसलमेर को हरा-भरा बनाने के लिए अधिकाधिक करावें पौधारोपण
विभागीय अधिकारियों को वर्षा ऋतु मौसम प्रारम्भ होते ही पौधे लगाने के दिए निर्देश
जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वीं जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के संयुक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 21 जून से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा। जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को इस कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को वर्षा ऋतु प्रारम्भ होते ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे विशेष सघन अभियान चलाकर विभागीय परिसरों में पौधारोपण करने के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकाधिक वृक्षारोपण करावें, ताकि हम इस मरूस्थलीय जैसलमेर जिले को हरा-भरा बना सके।
जमीन में जीवितता वाले लगाये पौधे
जिला कलक्टर मोदी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे जमीन में जीवितता रखने वाली प्रजातियों के अधिक से अधिक पौधे लगावे ताकि वे पौधे अच्छी तरह से पनपें। उन्होंने पौधों की सार सम्भाल के लिए भी पुख्ता प्रबन्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंहचारण, युआईटी सचिव अनुराग भार्गव, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार, गांधी दर्शन आयोजन समिति के संयोजक एवं नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचंद सोनी, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन करे पौधारोपण
जिला कलक्टर ने ग्राम विकास एवं पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना में वृक्षारोपण लगाने का कार्य करावें। उन्होंने इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों की वाटिकाओं में औषधीय पौधे भी लगाने पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वृक्षारोपण कार्य के लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर लें एवं वन विभाग के माध्यम से निर्धारित दर पर पौधे प्राप्त कर समय पर पौधे लगाने की कार्यवाही करावें।
सिटी पार्क में कराएं वृक्षारोपण
उन्होंने 21 जून को जैसलमेर शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य के लिए आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधे लगाने की व्यवस्था करावे। उन्होंने नगर के सीटी पार्क में भी ‘‘गांधी स्मृति वन‘‘ को विकसित करने के लिए इसमें भी अधिक से अधिक पौधे लगाने, इस पार्क में अलग अलग ब्लाॅक निर्धारित कर उसमें पौधारोपण कराने एवं इसका जिम्मा विभागों को सौपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिटी पार्क में वृक्षारोपण कार्य के लिए जैसलमेर विकास समिति के सचिव समन्वयक होगे।
घर-घर पौधे लगाने के लिए करे प्रेरित
उन्होंने इस विशेष अभियान के दौरान घर-घर में पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही नगरीय क्षेत्र की वाटिकाओं में अधिकाधिक पौधारोपण कराने पर जोर दिया। उन्होंने उप अधीक्षक पुलिस को कहा कि वे सभी थानों में भी जयंती समारोह के दौरान अधिकाधिक वृक्षारोपण करावे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगेगें 500&500 पौधे
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि गांधी जी की 150 वीं जयंती समारोह की कड़ी में 21 जून से 2 अक्टूबर तक की अवधि में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500&500 पौधे लगाने के साथ ही औषधीय पौधे भी लगाये जाएगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण वाटिकाएं विकसित की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रोड़ के किनारे पौधारोपण करवाने के लिए महानरेगा में सम्बन्धित विभाग प्रस्ताव प्रेषित करे ताकि उनकों श्रम मद में राशि उपलब्ध करवाई जा सके। युआईटी सचिव ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा भी निर्धारित स्थलों पर पौधारापेण करवाया जायेगा।
शहरी क्षेत्र की वाटिका को पौधारोपण से करे विकसित
आयुक्त नगर परिषद ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मुख्य वाटिकाओं में निकाय स्तर पर जन सहभागिता से पौधारोपण करवाया जाएगा। संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने जयंती समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून से 2 अक्टूबर तक की अवधि में जिला, उपखण्ड, ब्लाॅक, ग्राम पंचायत स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा। उन्होंने डेडानसर तालाब के कैचमंेट एरिये में पौधारोपण कराने की सलाह दी।