सीएमएचओ ने किया खारची ब्लाॅक के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
निरीक्षण में कमियों पर जताई नाराजगी, व्यवस्थाएं सुधारने के लिए स्टाफ को दिए आवश्यक निर्देश
पाली। पाली सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने गुरूवार को जिले के खारची ब्लाॅक में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों पर मिली कमियों पर नाराजगी जताई तथा कमियों को सुधारने के लिए प्रभारी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कई एमसीएचएन डे सत्रों का भी निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसान कोरोना काल में चिकित्सा संस्थानों में मरीजों के साथ आमजन को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं को जांचने के लिए गुरूवार पाली सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा खारची में संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीएमएचओ के अचानक अस्पताल में पहुंचने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी खारची में ड्यूटी के दौरान नर्सिंग स्टाॅफ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वर्दी में नहीं मिले। जिस पर सीएमएचओ ने गंभीरता से लेकर इस पर नाराजगी जताई तथा सीएचसी के प्रभारी को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान सीएचसी कार्यालय के रिकार्ड को भी देखा, जिस पर यहां पर एनएचएम के तहत कार्यरत लेखाकार व कनिष्ठ सहायक के कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने खारची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विकास व अन्य चिकित्सकों को सीएचसी में पाई गई कमियों को शीघ्र ही सुधारने तथा लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
यहां से सीएमएचओ डाॅ.मिर्धा ने खारची ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा यहां के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ कार्यालय में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई। सीएमएचओ यहां से क्षेत्र के जोजावर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे। यहां पर भी उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आउटडोर व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया। सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान खारची ब्लाॅक में विभिन्न स्थानों पर गुरूवार को आयोजित होने वाले मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) का भी ओडीके एप्प से निरीक्षण कर वहां पर कोविड की गाइड लाइन के बारे में भी जानकारी ली।