रेलवे बैंकिंग सोसायटी ने सामग्री वितरित की
जोधपुर। रेलवे एम्पलॉइज को-ऑपरेटिव बैकिंग सोसायटी द्वारा कोविड-19 के दौरान चल रही स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैंक कर्मचारियों द्वारा एकत्रित की गई धन राशि से जरूरतमंद सैकड़ों व्यक्तियों को सूखे सामान के पैकेट वितरित किए गए।
इस पुनित कार्य के दौरान बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार, महेन्द्र व्यास, कौशल कुमार, शंकर सिंह, एनजे सिंह, दीपक सक्सेना, महेन्द्र सिंह चारण, संजय अरोड़ा, कमल भटनागर, राजाराम चौधरी, नरेश व्यास, नरेन्द्र सिंह सहित कई बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।