अमरीका से पहुंचेगी वेंटिलेटर, पीपीई किट की मदद

जोधपुर। अमरीका का माउंट सिनाई हॉस्पिटल वेंटिलेटर, पीपीई किट, मास्क और हैंड सेनेटाइजर्स की मदद कोविड रिलीफ के लिए भारत भेजेगा। यह मदद एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन अमरीका (एआइए) की पहल पर 10 वेंटिलेटर व पीपीई किट, मास्क जैसे जरूरत के सामान भेजे जा रहे हैं।
जयपुर फूट यूएसए के नेतृत्व में यह मदद भारत पहुंचेगी और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थान डी.आर मेहता की अनुशंसा पर चेरिटेबल अस्पतालों में वितरित होगी। फिर जरूरत के क्षेत्रों में वितरित होगी। अस्पताल में हुए एक छोटे कार्यक्रम में एआइए अध्यक्ष डॉ. उर्मिला आर्य और सचिव डॉ. उषा बंसल ने अस्पताल के प्रेसिडेंट डॉ. डेविड रिच का आभार जताया। कार्यक्रम के मौके पर अस्पताल के क्लीनिक इनोवेशन के वाइस चेयरमैन रॉबी फ्रीमैन भी मौजूद रहे। जयपुर फूट यूएएस के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने इस मदद के लिए प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट और माउंट सिनाई हार्ट नेटवर्क के प्रेसिडेंट डॉ. समीन शर्मा का आभार जताया। भंडारी ने बताया कि डॉ. शमा पिछले 20 वर्षों से निशुल्क इलाज में भी योगदान दे रहे हैं। अमरीका ही नहीं भारत में भी जरूरतमंदों का निशुल्क उपचार किया है। भंडारी ने एआइए संस्थान की तारीफ की व पिछले पांच दशक से अधिक समय से सामाजिक सरोकार निभाने पर आभार भी जताया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button