सिरोही चिकित्सालय में बनाया पांच बेड का इमरजेंसी वार्ड, लोढा ने देखी व्यवस्था

गम्भीर मरीजों के चिकित्सालय पहुंचते ही तत्काल शुरू किया जाएगा उपचार

विधायक लोढा ने कहां मरीजो को बेहतर चिकित्सा सेवा कराएं उपलब्ध

सिरोही। सिरोही जिला चिकित्सा में 5 बेड का आपातकालीन वार्ड बनाया गया जिसमें गम्भीर मरीजों को तत्काल भर्ती कर उपचार शुरू किया जाएगा। विधायक संयम लोढा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर आपातकालीन वार्ड की व्यवस्थायें देखी और पीएमओ ए.के. मोर्य से इमरजेंसी वार्ड में आये मरीजो को कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखने को कहां। विधायक लोढा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पहुंचे गम्भीर मरीजों को यहां से वहां भटकना नही पडे इसको ध्यान में रखते हुए 5 बेड का इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है। चिकित्सालय में गम्भीर मरीज के पहुंचते ही उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर तत्काल उपचार शुरू कर मरीज को जैसी बिमारी होगी उसके बाद उसे संबंधित वार्ड में भेज दिया जाएगा। विधायक संयम लोढा ने कहां कि कोविड 19 महामारी के संकट काल में सिरोही जिले के चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मचारियों का अदम्य साहस के साथ सहयोग व सेवा से अब सिरोही जिले में कोरोना बिल्कुल नियंत्रण में है। कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों का बडा योगदान रहा। अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सको व स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों के ईलाज में कोई कसर नही छोडी। ’लोढा की प्रेरणा से भेंट की 5 लाख की राशि-’ विधायक संयम लोढा की प्रेरणा से भामाशाह मंडवाडा निवासी ललित प्रजापत ने विमल कुमार पुत्र खासा जी प्रजापत की स्मृति में राजकीय चिकित्सालय मे आंखों की जांच के लिए ऑटो रेफ्रेक्टरोमीटर और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आई ओ एल की पावर निकालने के लिए ए स्केन मशीन को लेकर चिकित्सालय प्रशासन को 5 लाख की राशि भेंट की। राजकीय चिकित्सालय के नेत्र विभाग मे इन दोनों मशीनों की लंबे समय से जरूरत थी जिसके बारे मे विधायक संयम लोढा को अवगत कराया जिस पर विधायक संयम लोढा के प्रयास के बाद भामाशाह ललित कुमार ने अविलंब ना सिर्फ इसकी सहमति दी एवं विधायक लोढा की उपस्थिति में चिकित्सालय को 5 लाख की राशि भेट की ताकि जल्दी से जल्दी मशीनें मंगवाकर मरीजों का उपचार शुरू किया जाएगा। लोढा ने भामाशाह ललित प्रजापत का आभार जताया ’विधायक लोढा ने आंखो के चिकित्सालय का दौरा किया-’ विधायक संयम लोढा जिला चिकित्सालय पहुंचकर आंखो के अस्पताल का दौरा किया। लोढा ने आंखो के परीक्षण केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और वार्ड की व्यवस्थायें देखी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हनुमत सिंह राणावत ने लोढा को बताया कि ऑटो रेफ्रेक्टरोमीटर से आंखों नंबरों की जांच एक्यूरेसी के साथ कम समय मे होगी और ए स्कैन से आईओएल से पावर निकाली जा सकेगी। ’पार्किग स्टेण्ड बनाने को कहां-’ विधायक संयम लोढा ने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर में बेतरतीब खडे दुपहिया वाहनों को देखकर नाराजगी प्रकट की और चिकित्सालय प्रभारी को कहां कि पार्किग स्टेण्ड बनाकर वाहनों को खडे करने की व्यवस्था कराये ताकि आवागमन करने वाले अन्य लोगो को परेशानी का सामना न करना पडे। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. अश्विनी कुमार मौर्य, स्री रोग विशेषज्ञ डा निहाल सिंह मीणा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हनुमत सिंह राणावत, डा वीरेन्द्र महात्मा, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ लितिन खत्री, भामाशाह ललित कुमार प्रजापत, समाजसेवी प्रकाश प्रजापत, मेलनर्स प्रथम मगन माली, नेत्र सहायक राजेन्द्र सिंह नरुका, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद खान आदि मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button