भारतीय मजदूर संघ ने पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सिरोही। भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष  हिरण्य पंड्या की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक में लिए निर्णय के अनुसार 3 जून 2021 को बंगाल एकजुटता सहयोग दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया। बंगाल एकजुटता दिवस के हिस्से रूप में भारतीय मजदूर संघ सिरोही ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर बंगाल मुख्यमंत्री व राज्यपाल को कलेक्टर भगवती प्रसाद के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत कर तृणमूल कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की गई । जिन्होंने गरीब श्रमिकों यथा मछुआरों,बुनकरों स्ट्रीट वेंडरों इत्यादि को 2,3 व 4 मई 2021 को अविस्मरणीय हिंसा का शिकार बनाया । दक्षिण परगना जिले के पूर्व मेदिनीपुर जिले में मछुआरों को उनके गांव से खदेड़ा गया । राज्य के अनेक हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक्स रिक्शों को तोड़ा गया । हथकरघा बुनकरों के बुनाई के उपकरणों को नष्ट किया गया ।कई जिलों में बीड़ी उद्योगों के मालिकों को धमकाने के बाद बीड़ी श्रमिकों को सामग्री नहीं मिल रही है । बागानों में कार्य करने वाले मजदूरों पर क्रूर हमले किए गए । औद्योगिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले ठेका मजदूरों के गेट पास बंद किए गए स्ट्रीट वेंडरों की दुकानों को लूटा तथा जलाया गया ।सभी राज्य कर्मचारियों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा देकर धमकी आतंक फैलाया जा रहा है।चुनाव के एक माह बाद भी पश्चिम बंगाल के हालात सुधरे नहीं है।भारतीय मजदूर संघ साधारण मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार व मानवाधिकारों पर हमले को सहन नहीं करेगा।जिले में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित इकाइयों जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ,जेके लक्ष्मी सीमेंट श्रमिक संघ, अल्ट्राटेक श्रमिक संघ, मॉडर्न इंसुलेटर श्रमिक संघ, वॉल्केम इंडिया लिमिटेड श्रमिक संघ द्वारा अपनी अपनी इकाइयों पर प्रदर्शन किया गया । जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ राजेंद्र सिंह डाबी,जिला मंत्री सुरेश प्रजापति,राजस्थान राज्य  कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह राव,जोधपुर डिस्कॉम अध्यक्ष  मोहनलाल माली, आंगनबाड़ी कर्मचारी महामंत्री श्री मती पुष्पा सोलंकी,जोधपुर डिस्कॉम वृत महामंत्री उदय सिंह राठौड़ ने नेतृत्व में सौंपा गया ।कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना में ज्ञापन भामसं की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह डाबी व जिलामंत्री सुरेश कुमार प्रजापत ने तथा विद्युत की तरफ से मोहनलाल माली , उदयसिंह राठौड़ तथा गोपालसिंह राव के नेतृत्व में सौंपा गया ।प्रदर्शन में उपखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़, महामंत्री नारायण डांगी,कार्यालय मंत्री  अशोक मीणा,जितेंद्र कुमार,महेंद्र प्रजापत,हितेश कुमार, रमेश माली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के सरकारी गाइड लाइन का पूर्णतया पालन किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button