मंत्री ने जैसलमेर जिले के बांधेवा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया

जनता की समस्याओं को सुना, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

आत्म संयम रखते हुए कोरोना से बचाव के प्रति सतर्क रहें – शाले मोहम्मद

जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि मौजूदा कठिन हालातों के बावजूद सरकार ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही अत्यावश्यक बुनियादी जरूरतों, लोक सेवाओं और सामुदायिक सुविधाओं की उपलब्धता बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयासरत है और इनमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि आम जन को भी वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपनी सेहत रक्षा को सर्वोपरि मानकर कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लागू की गई पाबंदियों और गाईड लाईन की पालना करने के प्रति सजग एवं समर्पित आवश्यकता है, तभी हम मुश्किल हालातों का दृढ़ता से सामना कर पाएंगे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने यह उद्गार शनिवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान व्यक्त किए।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव समाप्त करने के लिए यह जरूरी है कि हम आत्म संयम बरतें और खुद भी बचें तथा अपने परिवार, समुदाय और क्षेत्र को भी इससे बचाए रखें। कुछ दिन कठोर पाबंदी रख लें तो यह महामारी अपने आप नियंत्रण में आ जाएगी और लोक जीवन पुनः सामान्य होता चला जाएगा। इसलिए सभी को चाहिए कि दूरदर्शी सोच रखें और गाईड लाईन की पूरी-पूरी पालना के प्रति संकल्पित रहें।

समस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जिले की बांधेवा ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों के बारे में बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियाेंं को निर्देश दिए।

ग्राम्यांचलों का भ्रमण-निरीक्षण बढ़ाएं

शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र ग्रामीण क्षेत्रों में अपने भ्रमण और निरीक्षण दौरे बढ़ाएं तथा कोविड प्रबन्धन देखने के साथ ही ग्रामीणों की पानी-बिजली एवं अन्य समस्याओं को भी देखें और जहां कहीं जरूरत हो तत्काल कार्यवाही कर ग्रामीणों को राहत दिलाएं।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने बांधेवा में नवस्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सुचारू ढंग से पूर्ण क्रियाशील करने और इसकी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से क्षेत्रवासियों को अच्छी तरह लाभान्वित करने पर जोर दिया और इसके लिए मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और इसकी विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जिले में कोविड प्रबन्धन, कोरोना प्रभावितों के ईलाज, बैड्स एवं ऑक्सीजन सहित कोविड से निपटने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे व्यापक एवं सार्थक प्रयासाें के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

आगामी दिनों के मद्देनज़र प्रभावी कार्ययोजना बनाएं

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने निर्देश दिए कि जिले में सर्वत्र कोविड जागरुकता गतिविधियों को व्यापक विस्तार दिया जाए और कोरोना से प्रभावित लोगों के ईलाज के लिए सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के साथ ही संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए ऎहतियात के तौर पर सभी संभव उपायों के साथ कार्ययोजना बनाकर अमल किया जाए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button