कोरोना योद्धा रेलकर्मि का सम्मान देने की मांग
जोधपुर। ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के नेतृत्व में वर्किंग कमेटी की वर्चुअल मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता फैडरेशन के अध्यक्ष एन कन्हैया ने की।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेआर भौंसले तथा कोषाध्यक्ष एस शंकर राव सहित वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग दिया। जोधपुर से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल सचिव व एआईआरएफ जोनल सचिव मनोज कुमार परिहार ने भाग लिया। परिहार ने महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा को विश्वास दिलाया कि जोधपुर मण्डल सरकार के खिलाफ होने वाले संघर्ष में हमेशा अग्रणी रहेगा। परिहार ने बताया कि जोधपुर मण्डल में 2020 से 2021 तक 946 रेल कर्मचारी ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए तथा 31 कर्मचारियों की इस बीमारी के कारण मृत्यु हुई। बैठक में रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड चेयरमैन से कोविड-19 के दौरान सभी रेलकर्मियों को अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता घोषित करते हुए कोरोना योद्धा का सम्मान देने, कोरोना में संक्रमित कर्मचारियों को 15 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश देने, रेलकर्मियों का टीकाकरण कराए जाने, दिवंगत रेलकर्मियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की मांग की गई।