शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी
जोधपुर। राज्य सरकार के गुड गवर्नेस व ई गवर्नेस के संकल्प को जोड़ते हुए जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार ‘सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में विभिन्न क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जा रहा है। अभियान के महत्वपूर्ण चरण संवाद में करीब दो घंटे शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
संवाद कार्यक्रम में एडीएम सिटी द्वितीय सत्यवीर नेे सेवा अभियान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा संचालित सेवा अभियान का मूल उद्देश्य है कि चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सडक़, विद्युत सहित समस्त पब्लिक वैलफेयर सेक्टर्स से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ पहुंचाएं। संवाद कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द सांखला ने इन्सपायर अवार्ड, निशुल्क साईकल वितरण योजना, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन, ट्रांसपोर्ट वाउचर, मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना, इन्दिरा प्रियदर्शनी, कालीबाई भील स्कूटी योजना, आपकी बेटी योजना, नि:शुल्क पाठय पुस्तक योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी व इससे संबंधित आमजन की समस्याओं का समाधान भी किया। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में राजकीय महात्मा गांधी विधालय जालौरी गेट जोधपुर विधार्थी सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है। इस केन्द्र को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पिछले 10 वर्षो की अंकतालिका प्राप्त करने के लिए स्थापित किया गया है
संवाद कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जालोरी गेट की कक्षा 10 की छात्रा कोमल झा ने बताया कि वह मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना से लाभान्वित होकर बहुत उत्साहित है। इंदिरा प्रियदर्शनी अवॉर्ड से सम्मानित श्री महालक्ष्मी बालिका उ. मा. विधालय तथा महर्षि गौतम सीनियर सैकेण्डरी की कक्षा 12 की छात्राए कुनिका व करीना ने कहा कि वे इस अवार्ड को प्राप्त कर स्वयं को प्रोत्साहित महसूस कर रही है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय बीजेएस की कक्षा 7 वी की छात्रा वंशिका का किशोरी शैक्षिक उत्सव में पुरस्कार प्राप्त कर साथ ही गत दिनों में जिला कलेक्टर द्वारा भाषा समूह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर प्रशंसा प्रत्र प्राप्त कर स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रही है। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की कक्षा 12 की छात्रा कलसुम खेल-खिलोना(चौसर) के तहत उसका मनोबल बढा है। तथा साथ ही राजकीय माहात्मा गांधी विधालय के कक्षा 12 के छात्र संजय पटेल ई-रक्षा कॉम्पिटिशन में निबंध लेखन में प्रथम स्थान पाकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहे है। इन सभी ने अपने अनुभव साझा कर अन्य विधार्थियों को भी प्रोत्साहित किया।