सिरोही मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह का निरीक्षण
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) विक्रांत गुप्ता, जिविसेप्रा कार्यवाहक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जयमाला पानीगर द्वारा जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरक, रसोइ घर, मुलाकल कक्ष, डिस्पेंसरी, स्नानागार, पानी की व्यवस्था, टेलीफोन कक्ष, विधिक सेवा क्लिनिक एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जेल में उपलब्ध संसाधनों का भी अवलोकन के पश्चात जिला न्यायाधीश ने प्रत्येक बंदी को साफ-सफाई रखने, मास्क पहनने व सैनेटाईजर उपयोग करने के लिए जेल प्रशासन निर्देशित किया व उनकी समस्याऐं सुनी व त्वरित प्रभाव से समाधान हेतु आश्वासन दिया। साथ ही जो बंदीजन बुखार, जुकाम अथवा छींक से पीडित हो उनकी तत्काल डॉक्टरों से जांच करवाई जाने तथा उन्हें पृथक से रखे जाने के लिए जेलर राजाराम विश्नाई को निर्देश दिए।