लोको पायलट ने लगातार तीन बार डोनेट किया प्लाज्मा
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। जोधपुर में बढ रहे कोराना मरीजों के जीवन रक्षा के लिए जरुरत पडऩे पर लगातार तीन बार प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोको पायलट सुनील पंवार का सम्मान किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोधपुर मण्डल की ओर से आयोजित समारोह में जोधपुर में कार्यरत लोको पायलट पंवार का सम्मान किया गया। स्वयं पॉजिटिव होने के बाद पंवार ने लगातार तीन बार प्लाज्मा डोनेट कर तीन कोरोना पोजिटीव मरीजों की जान बचाई। संघ के मण्डल कार्यालय में पूर्व जोनल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मण्डल सचिव अजय शर्मा व मण्डल अध्यक्ष धर्मेश जोशी ने पंवार का माला, साफ ा व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। मण्डल अध्यक्ष व मण्डल सचिव ने रेलकर्मियों को जरुरतमंद की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, जोधपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए सतर्क व सावधान रहने, मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने का आह्वान किया। समारोह में पूर्णानन्द त्रिवेद्वी, वीरेन्द्रसिंह तंवर, अखिलेश शर्मा, प्रमेन्द्रसिंह, पारस चौधरी, ओपी शर्मा,अशोक राय, राजेश शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, मनोहर बिश्नोई, मनुप्रतापसिंह, अरविन्द बोराणा, रविश शर्मा, करण जोशी, दिनेश चौधरी, मदनलाल सोनगरा, मांगीलाल विश्नोई आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।