जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए चुनाव में 46.91 प्रतिशत औसत मतदान हुआ
सेवा भारती समाचार।
पाली। जिले में पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण के लिए रानी, बाली एवं देसूरी के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 46.91 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि रानी, बाली एवं देसूरी पंचायत समिति क्षेत्रों में 46.91 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कुल 3 लाख 82 हजार 584 मतदाताओं में से एक लाख 79 हजार 463 मतदाताओं ने मतदान कर लिया। बाली पंचायत समिति क्षेत्र में 46.46 प्रतिशत, देसूरी क्षेत्र में 48.35 प्रतिशत तथा रानी क्षेत्र में 46.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मास्क, सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया। मतदान के लिए महिलाओं, नवमतदाता के साथ-साथ बुर्जगों में भी खास उत्साह देखा गया। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में कोविड़ 19 गाईडलाईन व राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना की गई।
बाली पंचायत समिति –
नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाली पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 09.13 प्रतिशत हुआ यहां एक लाख 72 हजार 569 मतदाताओं में से 15 हजार 772 मतदाताओं ने मतदान कर लिया। दोपहर 12 बजे तक 19.35 प्रतिशत मतदान हुआ यहां 33 हजार 387 मतदाताओं ने मतदान किया, दोपहर 3 बजे 37.21 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 64 हजार 207 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया तथा सांय 5ः00 बजे तक 46.44 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 80 हजार 137 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बाली क्षेत्र में 46.46 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 80 हजार 183 मतदाताओं ने मतदान किया।
देसूरी पंचायत समिति –
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 09.99 प्रतिशत हुआ यहां कुल 99 हजार 125 मतदाताओं में से प्रातः 10 बजे तक 9 हजार 912 मतदाताओं ने मतदान किया, दोपहर 12 बजे तक 22.18 प्रतिशत हुआ जिसमें 21 हजार 806 मतदाताओं ने मतदान किया, दोपहर 3 बजे तक 39.21 प्रतिशत हुआ जिसमें 38 हजार 863 मतदाताओं ने मतदान किया तथा सांय 5 बजे तक 48.15 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 47 हजार 726 मतदाताओं ने मतदान किया। देसूरी क्षेत्र में 48.35 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 47 हजार 927 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
रानी पंचायत समिति –
नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 09.14 प्रतिशत हुआ यहां कुल एक लाख 10 हजार 890 मतदाताओं में से प्रातः 10 बजे तक 10 हजार 127 मतदाताओं ने मतदान किया, दोपहर 12 बजे तक 21.02 प्रतिशत हुआ जिसमें 23 हजार 314 मतदाताओं ने मतदान कर लिया, दोपहर 3 बजे 37.65 प्रतिशत हुआ जिसमें 41 हजार 750 मतदाताओं ने मतदान किया तथा सांय 5 बजे तक 45.43 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 50 हजार 374 मतदाताओं ने मतदान किया। रानी पंचायत समिति क्षेत्र में 46.31 प्रतिशत मतदान रहा जिसमें 51 हजार 353 मतदाताओं ने मतदान किया।