ट्रेडिंग कम्पनी का निरीक्षण कर वहां से 2900 लीटर तेल सीज किया
सेवा भारती समाचार।
पाली। जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित टीम ने बुधवार को सूर्या काॅलोनी नया गांव स्थित एक ट्रेडिंग कम्पनी का निरीक्षण कर वहां से 2900 लीटर तेल सीज किया।
आई.ए.एस एवं उप जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को उपखंड स्तरीय टीम ने सूर्या काॅलोनी नया गांव स्थित मां कृपा टेªेडिंग कम्पनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टेªडिंग कम्पनी के मालिक से एफ.एस.एस.ए.आई. लाईसेंस मांगने पर मालिक द्वारा लाईसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर वहां टिन एवं डिब्बे में पड़े 2900 लीटर तेल सीज किया गया है। सीज किए गए तेल की अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख 87 हजार सौ रूपये आंकी गई है। निरीक्षण के दौरान टेªेडिंग कम्पनी से तेल के सैंपल लिए जाकर लैब मे जांच हेतु भेजे गए है। उन्होंने बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अभियान की अवधि में कहीं पर भी मिलावटी खाद्य वस्तुएं बनाने वालों की सूचना देने वालों की सूचना सही पाए जाने पर प्रोत्साहन राशि भी राज्य सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी। इस मोके पर निशान्त भारद्वाज, उपप्रबंधक एस पी गहलोत, एफ.एस.ओ.दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।