सौंदर्यकरण के कार्यों का अवलोकन किया
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने संभागीय आयुक्त-कलक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क व उम्मेद उद्यान के सौंदर्यकरण के लिए किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने पहले संभागीय आयुक्त-कलेक्ट्री पार्क में किए जा रहें कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने पार्किंग एरिया से मलबा हटाने, लेवलिंग करने, पत्थर की लाइनिंग, गेट लगवाने, पेड़ों के पास बैंचे लगवाने, साफ सफाई कराने, हेज लगाने, बची हुई जगह पर लॉन लगाने, नर्सरी डवलप करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने उम्मेद उद्यान के अवलोकन के दौरान साफ-सफाई नियमित रूप से कराने, बावड़ी की साफ-सफाई कराने, लाइटें अधिक लगाने, रोड़ के साइड में बोगन वेलिया लगाने, नर्सरी को डवलप करने, फतेह सागर से आने वाले पानी के सोर्स को दुरस्त करने, फव्वारे की मरम्मत करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त नगर निगम अय्यूब खां, मुख्य अभियंता डी.के. मीणा, अधीक्षण अभियंता महेंद्र पंवार, अधीक्षण अभियंता संपत मेघवाल, अधीक्षण अभियंता विजय वर्मा, अधिशाषी अभियंता राजकुमार माथुर व अजय मूथा इस दौरान साथ थे।