चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची जिम का निरीक्षण करने, कमियों पर जारी किए नोटिस
सेवा भारती समाचार
पाली। चिकित्सा विभाग की टीम ने पाली शहर में संचालित हो रही तीन योग संस्थानों और व्यायामशालाओं (जिम) का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण में कोरोना को लेकर भारत सरकार द्वारा अनलाॅकडाउन की गाइड के अनुसार शुरू की गई जिम में कई तरह की कमियां पाई गई। कमियों को सुधारने को लेकर तीन जिम संचालकों को नोटिस जारी कर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देशित किया गया।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (ग्रा.स्वा.) के निर्देशानुसार योग संस्थानों और व्यायामशालाओं में कोविड-19 से संबंधित निवारक उपायों के संबंध में भारत सरकार द्वारा दिशा-निर्देश प्रदान किये गये है। इस निर्देशों की पालना में पाली शहर में संचालित हो रहे समस्त योग संस्थानों और व्यायाम शालाओं का राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निरिक्षण करने के लिए टीम का गठन किया गया है। इस टीम में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसीपल केसी सैनी, एनयूएचएम के यूपीएम जितेन्द्र परमार, दक्षता मेंटर डॉ. सूर्य भवानी सिंह, व आशा समन्वयक कुलदीप गोस्वामी को शामिल किया गया है। इस टीम ने मंगलवार शाम को पाली शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, करणसिंह की चाली एवं अम्बेडकर सर्किल के समीप संचालित हो रही जिम पहुंच कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस टीम को इन व्यायाम शाला में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल फॉलो नहीं किए जा रहे थे, सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव पाया गया। साथ ही उपकरणों को भी वि-संक्रमित नहीं किया जा रहा था, व्यायाम शाला में स्वच्छ पेयजल एवं साफ शौचालय का अभाव पाया गया, व्यायामशाला में सैनिटाइजिंग का उचित उपयोग नहीं किया जा रहा है।
ये मिली व्यायामशालाओं में कमियांः-
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा के निर्देशन में गठित चिकित्सा विभाग टीम ने तीनों जिम में निरीक्षण के दौरान कई तरह की कमिया पाई गई। जिसमें जिम कोई भी व्यक्ति फेस मास्क लगाये हुये नहीं पाया गया, जिम में उपलब्ध उपकरणों को दिन में कम से कम दो बार हाईपोक्लोराईड के घोल से विसंक्रमण का नहीं किया जाना पाया गया, जिम में प्रवेश व निकास पर स्वचालित हैण्ड सैनिटाईजर मशीन व उपकरण का उपलब्ध नहीं होना पाया गया, जिम परिसर में थूकना मना है…, का संदेश देने वाले पोस्टर्स व बैनर्स का नहीं होना पाया गया, जिम में अभ्यास कर रहे लोगों में पर्याप्त फिजिकल डिस्टैन्सिंग का अभाव देखा गया, जिम में एयर प्युरीफाईफर की अनुपलब्धता पाई गई, जिम में तापमान नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई, तापमान लगभग 37 डिग्री सैल्सियस था, जबकि जिम का आदर्श तापमान 19 से 24 डिग्री सैल्सियस प्रस्तावित है। जिम में ढक्कन वाले डस्टबिन कह अनुपलब्धता पाई गई, प्रभावी उपयोग होना नही पाया गया, जिम से सम्बद्ध शौचालय व वाश बेसिन बहुत ही गन्दे पाये गये, इनसे संक्रमण का भारी खतरा है, जिम में पंजीकृत लोगों का सम्पूर्ण विवरण मय पता एवं मोबाईल नंबर नहीं पाया गया तथा जिम में प्रतिदिन आने वाले लोगों की उपस्थिती पंजिका का अभाव पाया गया, जिम को खोलते एंव बंद करते समय सम्पूर्ण परिसर के विसंक्रमण की व्यवस्था का नहीं होना पाया गया, जिम में पेयजल हेतु उचित, प्रभावी एवं संकमणरोधी व्यवस्था का अभाव पाया गया, जिम में प्रति व्यक्ति के उपयोग के बाद प्रभावी विसंक्रमण का अभाव पाया गया।