पर्यावरण गीत से हरित राजस्थान का आहृान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारम्भ संभागीय आयुक्त व राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान के निदेशक डॉ. समित शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मंत्रोचार एवं पर्यावरण गीत से हरित राजस्थान का आहृान किया गया। पौधारोपण में संस्थान के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी, डॉ. कमल किशोर सांखला, अन्य कार्मिकों में डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, नेहा अरोड़ा, ओमप्रकाश टॉक, द्वारका प्रसाद कल्ला, मनोहर सिंह, गायड़ सिंह, दिलीप सिंह, अमित सिंह, सुनील रोलन, शंकर लाल आदि के साथ-साथ जोधपुर के पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा, दिनेश जोशी, विमला सियाग, गणेश प्रजापति, कुलदीप जांगिड़, कैलाश भार्गव, रविन्द्र, चन्द्रा, अंकिता आदि उपस्थित रहे।