वुमेन एंपावरमेंट प्रोजेक्ट से खरीदे दो हजार मास्क
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब जोधपुर मिडटाउन ने सामाजिक सरोकार की दिशा मे बाल बसेरा संस्थान के वुमेन एंपावरमेंट प्रोजेक्ट से तहत दो हजार मास्क खरीद कर अपना योगदान दिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब जोधपुर मिडटाऊन के अध्यक्ष ललित गर्ग, सचिव सौरभ राठी, सदस्य आलोक गर्ग, विल्सन मुंद्रा, संजय कोठारी, बाल बसेरा के संस्थापक दिनेश जोशी व वुमेन एंम्पावरमेंट प्रोजेक्ट के प्रभारी पुर्णिमा पारीक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बाल बसेरा संस्थान के वुमेन एंपावरमेंट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत जरुरतमंद महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। संस्थान द्वारा कोविड-19 वायरस के बचाव एव रोकथाम के लिए इस कार्य की शुरुआत की गई है। वर्तमान में कुल 25 महिलाए प्रति दिन इस सेंटर पर आत्मनिर्भर की दिशा मे कार्यरत है।