एयरटेल ने जोधपुर में एक्सट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड लॉन्च किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर।भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज जोधपुर में अपने अल्ट्रा-फास्ट एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा के शुभारंभ की घोषणा की। देश में लाखों लोगों के लिए ऑनलाइन शिक्षा, ई-कॉमर्स और वीडियो स्ट्रीमिंग अब न्यू नार्मल हो गई है, इसकी वजह से शेष भारत के साथ ही जोधपुर में गुणवत्तापूर्ण होम ब्रॉडबैंड सेवाओं की मांग में वृद्धि देखी गई है। अपने अत्याधुनिक नेटवर्क के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर घरों में इससे कनेक्टेड सभी स्क्रीन और डिवाइस के लिए वाई-फाई पर 300 एमबीपीेएस तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड वाले वैल्यू-पैक ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करेगी। हाई स्पीड डेटा की यह सुविधा एयरटेल के 2437 कस्टमर केयर और बेहतर नेटवर्क की सुनिश्चितता के साथ पेश की जा रही है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर न्यूनतम 100 एमबीपीएस डेटा स्पीड के साथ महज 799 रुपये से शुरू होने वाली सुविधा जनक रेंटल प्लान के रूप में उपलब्ध है। पेश की जाने वाली योजनाओं में एयरटेल थैंक्स के लाभ जैसे कि 12 महीने के लिए अमेज़ॅन प्राइम की सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सस्ट्रीम कॉन्टेंट (10,000 से अधिक फिल्में और शो) के साथ-साथ विंक म्यूजिक (45 लाख से अधिक गाने) की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगी।
सीमित अवधि के ऑफर के तहत, एयरटेल पहले छह महीनों के लिए जोधपुर के सभी नए ग्राहकों को डबल डेटा अलाउवेंस दे रहा है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों को किसी भी प्लान को केवल 299 रुपये प्रति माह पर अनलिमिटेड डेटा अलाउवेंस में अपग्रेड करने की अनुमति देता है, इसमें समान स्पीड बनी रहेगी।