जेडीए ने बंद करवाए अवैध निर्माण कार्य
- बिना स्वीकृति चल रहे निर्माण कार्यों के प्रति जेडीए हुआ सख्त
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त व जेडीए अध्यक्ष डॉ. समित शर्मा एवं आयुक्त मेघराज सिंह रतनू द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में स्वीकृति बिना चल रहे अवैध, अनाधिकृत निर्माण कार्यों के प्रति सख्त रवैया बरतने के निर्देश सभी जोन उपायुक्तों को प्रदान किए गए है। अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नियमित रूप से अवैध निर्माणों के प्रति निगरानी रखी जा रही है। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा उपायुक्त दक्षिण के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए ग्राम सांगरिया तथा ग्राम पाल में प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के बिना चल रहे अवैध, अनाधिकृत निर्माण कार्यों को बंद करवाते हुए प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना किसी प्रकार का निर्माण नहीं करने हेतु पाबंद किया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम सांगरिया के खसरा नम्बर 210 में 50 गुणा 15 फीट में अण्डर ग्राउण्ड़, ग्राउण्ड फ्लोर व दो मंजिला अवैध निर्माण तथा खसरा संख्या 210 में ही प्लॉट नम्बर 33 पर लगभग 25 गुणा 50 फीट में तीन दुकानों का निर्माण कार्य प्रगतिरत था तथा दुकानों के आगे लगभग 12 गुणा 25 फीट में चबूतरी का अवैध निर्माण किया हुआ था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा मौके पर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। उक्त अवैध निर्माणकर्ताओं के समक्ष निर्माण स्वीकृति दस्तावेज नहीं होने पर दस्ते द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार का अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। गहलोत ने बताया कि इसी प्रकार ग्राम पाल के खसरा नम्बर 56 भूखण्ड़ संख्या 98 रजत रेजीडेन्सी, गंगाण रोड़ पर लगभग 30 गुणा 60 फीट में ग्राउण्ड फ्लोर का निर्माण कार्य किया हुआ था। मौके पर अप्रार्थी के निर्माण स्वीकृति न होने पर अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करें। कार्यवाही के दौरान पटवारी दक्षिण अभिषेक माथुर मय प्राधिकरण का दस्ता मौजूद रहा।