जोधपुर डिस्कॉम के ओल्ड पावर हाउस में किया श्रमदान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के ओल्ड पावर हाउस में अधीक्षण अभियन्ंता शहर वृृत्त के अभियन्तंाओं व कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियन्ंता एमएस चारण के नेतृृत्व में परिसर में साफ.सफाई की, पुराने गिरे पेड़ हटाने व लोहे का पड़ा स्क्रेप स्टोर में जमा कराया। अधीक्षण अभियन्ंता शहर वृृत्त एमएस चारण, अधिशाषी अभियन्ंता सजीव माथुर, यूके व्यास, ओपी सुथार, सहायक अभियन्ता एके सिंह, हरीश देवपाल, रेखा चौधरी, कनिष्ठ अभियन्ंता तन्मय, रविकुमार, मनीष सिंह, मोक्षी शर्मा, दिव्या मंगल एपीओ भागीरथ, अन्य कर्मचारियों ने पूरी तरह से 5 घंटे जुटकर परिसर को साफ.-सुथरा किया, कचरा हटाया व ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर बाहर भेजा, पुराने गिरे पेड़ को हटाया व लोहे का स्क्रेप को जो बिखरा पडा था, उसे स्टोर में जमा कराया। जगह.जगह पेड़ो की छटाई भी की।