जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने लांच की फिल्म
सेवा भारती समाचार
सिरोही। पूरी दुनिया को अपना शिकार बना चुके कोरोना वायरस पर अब सिरोही में एक शॉर्ट फिल्म बनी है। ये फिल्म कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत बनाई गई है जिसे जिले के माउंट आबू ब्रांड प्रमोटर दिलीप पटेल सिरोही व देलदर निवासी कुमार ललित ने प्रजेंट किया है । खास बात ये है कि इस फिल्म को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने लॉन्च किया है।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने इस फिल्म के बारे में बताया कि श्ये शॉर्ट फिल्म कोरोना वायरस के लिए जागरूकता अभियान की तरह काम करेगी। ये फिल्म 2 से 3 मिनट की है जिसका एकमात्र उद्देश्य है बिना मास्क घुम रहे लोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों को जागरूक करना है। इसमें मुख्य भूमिका निभाने मे नजर आयेंगे पुलिस प्रशासन से जीवराज चैधरी, झालम सिंह, चिकित्सा विभाग से डॉ विवेक जोशी, नगर परिषद से कर्मचारी ईश्वर लाल सैन जिसमें छविकार ईश्वर प्रजापत व जितेंद्र माली नजर आएँगे और सदस्य राहुल आर परिहार, कमलेश पटेल व गोपाल प्रजापति है वीडियो को एसपी सिरोही के फेसबुक पेज व दिलीप पटेल सिरोही के यूट्यूब चैनल पे अपलोड किया गया साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जाएगा ताकि लोग इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके व जागरूक हो सके।