गंदे पानी से खेती, जेडीए दस्ते ने हटाए अतिक्रमण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ग्राम कुड़ी भगतासनी में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। प्रर्वतन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम कुड़ी भगतासनी खसरा संख्या 326 प्राधिकरण की भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमियों द्वारा जोजरी नदी के किनारे लगभग 15 गुणा 20 फीट में गहरा हौद बनाकर अवैध रूप से गंदे पानी से सिंचाई कर खेती की जा रही थी इसके साथ ही लगभग 1 किमी लंबाई में कांटो की झाडिय़ां, बाड़ तथा धोरा-पाली से अतिक्रमण किया हुआ था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा उक्त अतिक्रमणों को दो जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया। गहलोत ने बताया कि इसी प्रकार प्राधिकरण दस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए मामा अचलेश्वर प्रसाद योजना के भूखंड संख्या 201 ’अ’ पर कांटो की बाड़ व धोरा-पाली बनाकर अवैध एवं अनाधिकृत अतिक्रमण किया गया था जिसे दस्ते द्वारा जेसीबी की सहायता से हटाते हुए लगभग 30 गुणा 60 फीट के भूखंड को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक व कार्यवाहक तहसीलदार दक्षिण दयाल सिंह राजपुरोहित, पटवारी दक्षिण धर्मेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप हुड्डा मय प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।