कोरोना वाॅरियर्स बीएलओ शौकत अली लोहिया के जन्मदिन पर कैक काटकर बधाईयाँ दी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहित (त्।ै), डाॅ. तेजस मित्तल, डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में व सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जिंदल, सुनील अग्रवाल व ब्लड डोनर तरूण कटारिया के सहयोग एवं टीम के सहयोगी बीएलओ शौकत अली लोहिया, अविाश माथुर, मनीष देव, बाबु सिंह कोहली, गजसिंह, महेन्द्र कुमार शर्मा, अरूण कुमार अबोटी, ललित भगतानी, एनएम अनिला विश्नोई, प्रियंका जांगिड़, मनीता, अंजली ढ़न्जा व स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज व मोईन अख्तर लोहिय ने अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए कोरोना वाइरस रोकथाम के लिये वार्ड 53 से 57 क्षेत्र के सैलून पार्लर, मेडीकल, क्लिनिक, केमिकल्स, मोबाइल, ईलेकट्रीक, कपड़ा, किराणा सहित शोरूम व्यवसायियों को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुए गोरू स्वीट होम के सामने होली चैक स्थित कुम्हारों के नोहरा परिसर में कोविड-19 के कैम्प का आयोजन में एक सौ इकतीस लोगों की जांच प्रयोगशाला सहायक भागीरथ तंवर एवं मोईन अख्तर लोहिया द्वारा की गई। ब्लड डोनर तरूण कटारिया ने कहा कि सभी व्यवसासियों ने जिला व चिकित्सा प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैम्प के आयोजन से हमें भीषण गर्मी में राहत के साथ अपने स्वयं के क्षेत्र में सेवाएँ मिलने से किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा और कैम्प के आयोजन से क्षेत्र के व्यवसायियों में कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की घबराहट नहीं है। कैम्प में कोरोना वाॅरियर्स बीएलओ शौकत अली लोहिया के जन्म दिन होने की खुशी में सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ के व्यापारियों की मौजुदगी में डाॅ. तेजस मित्तल, डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में सभी कोरोना वाॅरियर्स टीम के सदस्यों की ओर से कैक कटाकर उन्हें बधाईयाँ दी। शौकत अली लोहिया ने सभी के स्नेह और मान के लिये सभी कोरोना वाॅरियर्स साथियों का आभार व्यक्त किया।