रंगोली से किया कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाकर गांव, ढाणी, वार्डो एवं मोहल्लो तक कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्णय किया गया था जिसकी तिथि बढाकर 7 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। ाज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव में जाग:कता के महत्व तथा इस अभियान की अब तक की सफलता को दृष्टिगत रखते हुए इस विशेष जागरूकता अभियान को आगामी 7 जुलाई तक और बढाए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अभियान को सफल बनाया जाएगा। विशेष जागरूकता अभियान के तहत तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाने के तहत शहर, कस्बों और गांवों के मुख्य चौराहों पर रंगोली बनाकर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मैं सतर्क हूं, सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आमजन ने मै सतर्क हूं रु जोधपुर सतर्क है कैप्सन के साथ फोटों फेसबुक पर अपलोड की। जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा कलेक्टे्रट परिसर महर्षि दधिचि उद्यान, बीजेएस वार्ड संख्या 58, वार्ड संख्या 12, मधुबन सहित शहर की मुख्य सडक़ों और चौराहों पर रंगोली के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। बिना मास्क घर से ना निकले, कोरोना को हराना है, कोरोना बचाव ही उपाय है, दूरी बनाए रखे मास्क लगाए, बार बार हाथ धोये, दो गज की दूरी बनाये, कोरोना से जंग जीतेंगे हम, मास्क का उपयोग करे, कोरोना हारेगा देश जितेगा, मास्क का उपयोग करो सहित विभिन्न रंगोली संदेशों के साथ आमजन को जागरूक किया गया।