एमसीएचएन डे पर हुई कोरोना बचाव के बारे में चर्चा
सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना महामारी के रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को जिले भर में एमसीएचएन डे का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि गुरूवार को जिलेभर में आयोजित होने वाले मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन-डे) एवं प्रसूति नियोजन दिवस पर टीकाकरण के लिए आने वाली गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाओं को एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिये विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जागृत किया जा रहा है। विशेष अभियान चलाकर 30 जून 2020 तक इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। इस 10 दिवसीय अभियान में गांव-ढाणी, वार्डों एवं मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।