युवक का अपहरण कर लूटपाट
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले के लोहावट पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक को गाड़ी सहित अपहरण कर मारपीट करने के साथ लूटपाट की गई। पीडि़त ने इस बाबत पुलिस में केस दर्ज करवाया है। लोहावट पुलिस ने बताया कि हड़मानसागर भेड निवासी डालाराम पुत्र जीयाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वह गाड़ी लेकर भेड गांव की तरफ गया था। जहां पर पप्पूराम और उसके साथी अन्य गाडिय़ों पर आए और मारपीट की। फिर उसकी ही गाड़ी में अपहरण करने के साथ गाड़ी लूट कर ले गए। गाड़ी में नगदी और मोबाइल भी था। पुलिस ने अपहरण एवं लूट में मुकदमा दर्ज किया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।