जिले में कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव की संख्या 9 हुई
- सेवा भारती समाचार
जालोर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को रानीवाड़ा निवासी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिले में कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव रोगियों की संख्या 9 हो गई है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में 2 व्यक्ति वीराणा, 1 रायथल, 2 रानीवाड़ा, 2 कलापुरा व 1 कारलू का निवासी है तथा नियुक्ति हेतु आई एक युवती सीकर जिले से है। सीकर निवासी युवती के कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आने पर उसी दिन सीकर सीएमएचओ को सूचित कर दिया गया था। सूचना के पश्चात् सीकर प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा युवती के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को रानीवाड़ा निवासी पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति पूर्व में रानीवाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित के संपर्क में था। अब तक पाये गये समस्त पॉजिटिव व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री जो प्राप्त हुई है, उन सभी पॉजिटिव व्यक्तियों की अन्य राज्य या जिले से जालोर जिले की सीमा में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हुई है।इस संबंध में चिकित्साकर्मियों द्वारा अविलम्ब संक्रमित व्यक्तियों के परिवारजनों एवं संपर्क में आने वाले समस्त लोगों को क्वारेंटाईन कर सैंपल लिये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन का अनुसरण करते हुए पुनः गहन स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। अब तक लिये 1183 सैंपल में से 903 नेगेटिव जिले में अब तक कुल 1183 लिये गये सैंपल में से 903 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। 271 सेंपल प्रक्रियाधीन हैं। 9 पॉजिटिव हैं। कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले समस्त व्यक्तियों के सेंपल संग्रहण कर जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं। डॉ. देवल ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके संदेहास्पद व्यक्तियों को घर तथा अधिकृत सेंटर में क्वारेंटाईन किया जा रहा है। अब तक 899 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन किया गया था। इनमें से 493 व्यक्तियों के क्वारेंटाईन दिवस पूर्ण होने तथा सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 406 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाईन कर चिकित्सकीय देखभाल में रखा गया है। सर्वे टीमों द्वारा होम क्वारेंटाईन किये गये सभी व्यक्तियों की प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।