आवारा पशु को बचाते जीप पलटी, चालक की मौत
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। जिले के फ लोदी कस्बा क्षेत्र में हिंदालगोल के निकट एक जीप पलटी खा गई। हादसे में जीप का चालक घायल हो गया। इसकी सोमवार को उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा। जीप के सामने आवारा पशु आ गया था। फलोदी पुलिस ने बताया कि हिंदालगोल निवासी सफी मोहम्मद पुत्र अमीर खां ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि जीप ड्राइवर मेहबूब पुत्र लालदीन के साथ उसका भाई सरादीन सोमवार को शाम को जीप में जा रहा था। तब हिंदालगोल के पास ही अचानक सडक़ पर जानवर आने से उसे बचाने के चक्कर में जीप पलटी खा गई जिसमे उसके भाई सरादीन की मौत हो गई।