लोकडाउन में घर-घर स्क्रीनिंग कर रहे नर्सिंगकर्मियों का स्वागत

सेवा भारती संवाददाता
जोधपुर। सूर्यनगरी में जारी लॉक डाउन के बीच चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कपïर्यू के कारण सन्नाटा पसरा है। वहीं घर-घर स्क्रीनिंग के लिए घूमते पुलिस के वाहन, नर्सिंग कर्मचारी और सैनिटाइज करने के लिए आई दमकल इस नीरवता को भंग करती है। नागौरी गेट क्षेत्र में पहुंची नर्सिंग कर्मचारियों की टोली का क्षेत्र के बाशिन्दों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। बाद में नर्सिंगकर्मियों व पुलिस ने एक दूसरे के लिए तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। शहर में तीन दिन के भीतर दस नए कोरोना मरीज मिल चुके है। इनमें से सात पहले तीन मरीज से संक्रमित हुए है। इन सभी के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। सडक़ों पर पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। रास्तों को बैरिकेड्स लगा बंद किया हुआ है। दो कोरोना संक्रमित मरीजों के सोर्स का पता लगाने के लिए नर्सिंग कर्मचारियों की टीम घर-घर दस्तक दे रही है। हर तरफ पसरे सन्नाटे के बीच ये कर्मचारी लगातार घूम रहे है। कई क्षेत्र में लोग अपने घर की बालकनी से इनका स्वागत भी कर रहे है। लेकिन कई घरों के लोग इनको एकदम सही जानकारी देने से कतरा भी रहे है। उन्हें भय सता रहा है कि खांसी-बुखार का नाम लेते ही कहीं प्रशासन की टीम उठा कर क्वारैंटाइन सेंटर न ले जाए। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में अतिआवस्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी सेवा बंद की हुई है। प्रशासन की तरफ से घर-घर सरस दूध पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति नहीं होने की भी सूचना आ रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button