कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षित दूरी रखें

जोधपुर। कोरोना संक्रमण (कोविड.19) की रोकथाम ही इस बिमारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय हैं। इसके लिए आवश्यक है कि लोग आपस में मिलते समय सुरक्षित दूूरी रखे। यथासंभव भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। इसके द्वारा जो लोग बिमारी से संक्रमित है तथा जो बिमारी से सक्रमित नही है उनके मध्य बिमारी फैलने की दर को कम किया जा सकता है अथवा रोका जा सकता है। साथ ही मिलते समय आपस मे दूरी बनाये रखने के प्रभावी क्र्रियान्वयन से समुदाय में इस बिमारी के फैलाव को कम किया जा सकता है, अथवा रोका जा सकता है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने कोविड 19 फैलने की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवायजरी के तहत सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन हैं अत: सभी नागरीक अपने-अपने घरों में ही रहें। यह रोग सभी आय ुवर्ग में फैल सकता है। परन्तु यह बुजर्ग व्यक्ति एवं ऐसे व्यक्ति जिन्हे पहले से ही उच्च रक्त चाप मधुमेह, कैन्सर, हृदय व यकृत संबधी रोग है, उनमें ये रोग बहुत ही आसानी से फैल सकताऐसे लोग अपने घरों के अन्दर ही रहे, बाहर जाने से बचें। आपस में मिलते समय हाथ मिलाना तथा गले लगने जैसे अभिवादनों से बचें, स्वच्छता तथा सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाये रखे। वायरस के फैलाव को सीमित रखने के लिये अपने हाथों को साफ करना महत्वपूर्ण होता हैं अत: हाथों को विभिन्न स्थितियों में कम से कम 20 सैकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने हेतु जानकारी दी जावे जिसमें आंख व नाक को छुने से पहले, खाना खाने से पहले, शौचालय जाने के बाद, खांसी या छींक आने के बाद, दुषित या गन्दे पदार्थों, कचरा, जानवर एवं चिकित्सकीय अपशिष्ट से सम्पर्क करने या सम्भालने के बाद अपने हाथों को धोएं।एडवाइजरी के तहत इस रोग के सामान्य लक्षण बुखार, गले में खरांस, खांसी और श्वास में तकलीफ है। किसी भी वायरल संक्रमण जैसे सामान्य सर्दी, इन्फलूएंजा आदि के समान ही है। यदि ऐसे लक्षण है तो उसको मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरीत किया जायें साथ ही चिकित्सकीय परामर्श के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर भिजवाया जायें। विदेश यात्रा से भारत आने वाले नागरिक जिनका स्वास्थ्य परिक्षण व स्क्रीनिंग नहीं हो पाई हो तो तुरन्त नजदिकी राजकीय चिकित्सालय में सम्पर्क कर स्वास्थ्य जांच करावें। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार सुचना अथवा सम्पर्क के लिए राष्ट्रीय कॉल सेन्टर न. $91-11-23978046, राज्य कन्ट्रोल रूम न. 0141-2225624 व टोल फ्री हेल्पलाईन न.104/108, पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button