विज्ञान प्रदर्शनी ब्रेन ट्रेजर में कई मॉडल्स प्रदर्शित

जोधपुर। सेंट ऑस्टिन्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल श्रीराम नगर में विज्ञान प्रदर्शनी ब्रेन ट्रेजर अर्थात बौद्धिक निधि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा छह से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने दिव्यम आसोपा, राजेश पारीक, जेके वैष्णव, धमेन्द्र सांखला, बीरेन्द्र रतनू तथा कु. अंजना चौहान, संतोष चंपावत, चंद्रकाता पारीक, मृणालिनी वैष्णव, ज्योति शुक्ला, अनीता शर्मा आदि विषयाध्यापकों के मार्गदर्शन में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व गणित विषय से संबंधित बेसिक ऑफ जैमिट्री, वर्टिकल ओपोजिट एंगल, स्मार्ट रोड. सेफ्टी, एक्सीडैण्ट प्रीवेंशन सिस्टम, स्मार्ट इरिगेशन, कार वॉशिग स्टेशन, स्मार्ट सिटी, गैस लीक डिटेक्टर, डी.सी.मोटर, चंद्रयान-2 सहित लगभग 145 प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स व चार्ट का प्रदर्शन किया गया। अतिथि के रूप में आमंत्रित आईआईटी जोधपुर में भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. सम्पतराज वडेरा ने सभी प्रोजेक्ट्स व मॉडल्स का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की। तत्पश्चात निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित किसान कन्या स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल सांखला तथा एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर अमरसिंह गहलोत द्वारा कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के प्रोजेक्ट्स व मॉडल्स की विशेषताओं के आधार पर तथा कक्षा छह से आठवीं तक के प्रोजेक्ट्स व मॉडल्स की विशेषताओं के आधार पर स्कूल की कॉ-ऑर्डिनेटर मिनी जोश और बेला प्रसाद दिए गए निर्णय के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य भोजराज व्यास और स्कूल प्रशासक भूपेश कच्छावाहा ने आभार व्यक्त किया।

  • प्रथम पियूष पुरोहित राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता व फोटो प्रदर्शनी 15 से
    जोधपुर। पियूष पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी द्वारा प्रथम पियूष पुरोहित राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता व फोटो प्रदर्शनी 15 जनवरी से 17 जनवरी तक सूचना केंद्र के जनकवि गणेशीलाल उस्ताद सभागार में आयोजित की जाएगी। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास व सचिव अमित व्यास ने बताया कि पंद्रह जनवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के मुख्य आतिथ्य में इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवा की वरिष्ठ फोटोग्राफर श्रीमती तृप्ति राय होगी। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मण्डल जोधपुर के सहायक निदेशक अनिल पुरोहित उपस्थित रहेंगे। इस दौरान दिवंगत वरिष्ठ फोटोग्राफर ए. समद खान और राजेश वैष्णव को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। इस प्रदर्शनी का समापन समारोह 17 जनवरी को शाम 4.30 बजे मुख्य अतिथि शिवजी जोशी और विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ फोटोग्राफर विनाया मैथ्यू (चेन्नई), अरूणासिंह (लखनऊ), सोना बेनिवाल (दिल्ली), नीतू कत्याल (चण्डीगढ़), हुसना खोट (मुम्बई), प्रकृति कुमार (बेंगलुरु) लोपा मुद्रा, प्याली मित्रा, सिंग्धा कर (कोलकाता) की उपस्थिति में होगा।
  • पशु कल्याण पखवाड़ा कल से
    जोधपुर। पशु कल्याण पखवाड़ा 14 से 31 जनवरी तक मनया जाएगा।
    पशुपालन विभाग के निदेशक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पशुचिकित्सा संस्था पर एक एक बांझ निवारण एवं पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाभान्वित किया जाएगा। शिविरों में पशु पालकों एवं गौशलाओं के पशुओं में कृमिनाशक औषधि पिलना सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर आयोजन के अवसर पर पशु क्रूरता के संबंध में जन सामान्य को आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं गौशालाओं में चेतना शिविर एवं गोष्ठियाँ एवं पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करावें। नजदीकी शिक्षण संस्थाओं में जीवन जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण पर आधारित व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी दी जावे तथा संबंधित विषय पर चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगितायें भी आयोजित की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र की गौशालाओं एवं पशुपालकों के पशु बाड़ों में जाकर ठण्ड से पीडित पशुओं को राहत देने के लिए संबंधित गौशाला प्रबन्धन व पशु पालक से यथा योग्य उपाय करवाएं जाएंगे। ग्राम में संचालित पशु खेलियों की सफाई उपरान्त जन सहयोग से सफेदी करवा कर पुन: जल से भरवाना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पतंगबाजी में चायनिज मांझे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना एवं पक्षियों को चोटिल होने से बचाने के लिए पतंगबाजी का समय प्रात: 10 से 4 बजे तक निर्धारित कर सुबह सांय पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाकर पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस व महात्मा गांधी शहीद दिवस के रूप में मनाया जावेगा। अत: इन दोनों दिवसों में समस्त राज्य में मांस आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंध रहेगा।
  • मकर संक्रांति पर रक्तदान शिविर कल
    जोधपुर। ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी, उत्कर्ष क्लासेज एवं श्री अग्रवाल पंचायत जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर 14 जनवरी को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक पांचवीं रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में आयोजित किया जाएगा।
    ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है। रक्तदान के इस पावन अवसर पर वो पुण्यात्मा ही रक्तदान कर पुण्य लाभ कमा सकता है जिस पर कोई ईश्वरीय अनुकम्पा हो। रक्तदान करने से रक्त की कुछ बूंदे किसी मां की मुस्कुराहट लौटा सकती है। उत्कर्ष क्लासेस के निदेशक निर्मल गहलोत ने बताया कि पांचवीं रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में होने वाले रक्तदान शिविर की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही ब्लड बैंक की टीम के साथ आवश्यक चर्चा की गई। रक्तदान दिवस के अवसर पर ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी, उत्कर्ष क्लासेस के निदेशक निर्मल गहलोत एवं श्री अग्रसेन पंचायत के सचिव जयकिशन सिंघल सहित सोसायटी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रक्तदाताओं का सहयोग करेंगे।
  • शैलेष कुमार बोहरा अध्यक्ष निर्वाचित
    जोधपुर। मृत्युंजय सेवा संस्थान की कार्यकारिणी की मोक्ष धाम में बैठक आयोजित की गई।
    सचिव अधिवक्ता प्रमेन्द्र बोहरा ने बताया कि बैठक में संस्थान के अध्यक्ष पद के लिए कार्यकारिणी सदस्य शैलेष कुमार बोहरा द्वारा रमेश कुमार जोशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव पर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से रमेश कुमार जोशी के नाम पर सहमति प्रकट की गई जिस पर निर्विरोध रूप से रमेश कुमार जोशी को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान प्रमोद कल्ला, एसके बोहरा, योगेश व्यास, उदयराज पुरोहित, एसपी हर्ष, दिलीप पुरोहित, पुनीत छंगाणी आदि सदस्य उपस्थित थे।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button