विज्ञान के विद्यार्थियों ने किया आफरी का भ्रमण
जोधपुर। जीडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइन्स के बीएससी (द्वितीय वर्ष) तथा एमएससी (पूर्वाद्र्ध) प्राणी विश्व एवं वनस्पति विज्ञान के 30 विद्यार्थियों के नेतृत्व में शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) जोधपुर का शैक्षणिक भ्रमण कर वानिकी शोध की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर आफरी निदेशक एमआर बालोच ने विद्यार्थियों को आफरी के बारे में जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में उन्हें भारतीय वन सेवा एवं अन्य सेवाओं हेतु लगन से कार्य करने को कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. उत्तर कुमार तोमर ने आफरी को शोध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. सरिता आर्य, डॉ. जी. सिंह, डॉ. महेश्वर हेगडे एवं डॉ. एनके बोहरा ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। दल में डॉ. धनपतराज बोहरा, नीतू कुमारी, प्रदीप, हर्षिता एवं जिज्ञासा भी विभागीय फैकल्टी के रूप में उपस्थित थे।