जांच शिविर के बैनर का विमोचन
जोधपुर। लॉयन्स क्लब मरुधरा एवं मोहल्ला विकास समिति सेक्टर 19 के तत्वावधान में आगामी 5 जनवरी को होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के बैनर का विमोचन सेक्टर 19 स्थित दशनाम वाटिका में किया गया।
शिविर संयोजक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी को माजीसा की प्याऊ दशनाम भवन सेक्टर 19 में स्वाथ्य जांच शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें अरिहंत हॉस्पिटल के डॉक्टर्स राजेश जैन, शिखा गांधी, राजीव जैन, संजीव जैन, दीपक भंडारी, प्रवर्तक खेतानी की टीम सेवाएं प्रदान करेंगे। समस्त जांचेे नि:शुल्क की जाएगी। इसी संदर्भ में शिविर के बैनर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, गोविंद पूरी, हरीश गोयल, किशोरीलाल, चंदन गोयल, मुकेश, सूरज यादव, योगेश, रमेश सुथार, धनजी खिंची, गौरव वैष्णव आदि उपस्थित रहे।