10वीं बाेर्ड की परीक्षा 12 से 24 मार्च तक

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड प्रदेश में 11.98 लाख विद्यार्थी हाेंगे शामिल, टाइम टेबल जारी

जोधपुर (सेवा भारती न्यूज)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड ने सेकंडरी अाैर प्रवेशिका परीक्षा-2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं बेरड़ की परीक्षाएं प्रदेश में 12 मार्च से शुरू हाेगी। 24 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर के कुल 11 लाख 98 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड की सचिव मेघना चाैधरी ने बताया कि इस परीक्षा के सभी पेपर सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक हाेंगे। सचिव चाैधरी के मुताबिक 12 मार्च काे अंग्रेजी के पेपर से परीक्षा शुरू हाेगी। 14 मार्च काे हिंदी, 16 मार्च काे तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, िसंधी, पंजाबी के पेपर हाेंगे। 18 मार्च काे विज्ञान, 20 मार्च काे सामाजिक विज्ञान, 23 मार्च काे गणित विषय का पेपर हाेगा। अाखिरी दिन 24 मार्च काे अाॅटाेमाेटिव/साैंदर्य एवं स्वास्थ्य/ सूचना प्राैद्याेगिकी अाैर सूचना प्राैद्याेगिकी की समर्पित सेवाएं/ फुटकर िबक्री/ ट्यूरिज्म एंड हाॅस्पिटलिटी/ निजी सुरक्षा/परिधान निर्माध, वस्त्र अाैर गृहसज्जा/ इलेक्ट्राॅनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/ प्लंबर/ टेलीकाॅम विषयाें की परीक्षा हाेगी। बाेर्ड सचिव मेघना चाैधरी ने बताया कि परीक्षा का टाइम टेबल बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया गया है।
सीबीएसई : 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से
सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी। सीबीएसई की समय-सारणी के मुताबिक, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 20 मार्च को, जबकि 12वीं की 30 मार्च तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button