दुष्कर्म पीडि़ता चिकित्सक को दी श्रद्धांजलि
जोधपुर। हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या करने पर शहरवासियों ने निंदा की है। साथ ही दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई है। विभिन्न संस्था-संगठनों ने इस संबंध शोक सभाएं आयोजित कर मृतका को श्रद्धांजलि भी दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।अन्तरराष्ट्रीय ज्योतिष पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के नेतृत्व में अज्ञात दर्शन कार्यालय में महिला पशु चिकित्सक व अन्य मृतक दुष्कर्म पीडि़ताओं के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें पं. रमेश भोजराज ने कहा कि देश में इस तरह की घटनाएं ज्यादा और विकराल रुप ले रही है। इसके लिए महिलाओं को स्वयं आत्मरक्षक बनना होगा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया द्वारा परोसी जा रही अश्लीलता पर अंकुश लगाने की बात कही। डॉ. सपना अरुण सारस्वत ने बताया कि शोक सभा में डॉ. भेरुप्रकाश दाधीच, डॉ. शंकरसिंह राजपुरोहित, पंडित राधेश्याम ओझा, मनोज मिश्रा, पंडित अभिषेक जोशी, वास्तु विशेषज्ञ रामनिवास दाधीच, रक्षा द्विवेदी, मीनाक्षी कट्टा, पंडित सुरेश पराशर, शुभम दाधीच आदि उपस्थित रहे।
वहीं जोधाणा केनल क्लब एवं पशु चिकित्सकों के समूह ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब के सचिव सुमित माहेश्वरी ने बताया कि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक जेपी. नन्दवानी की अगुवाई में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मारवाड़ अपार्टमेंट के पास पशु चिकित्सक समूह में वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. पंकज गोयल, डॉ. विक्रम सिंह डऊकिया, डॉ. नीलगिरी तिवाड़ी, पशु प्रेमी समूह से रूपेश माथुर, राजेन्द्र पाल आर्य, अनुराग सैन, शरद व्यास, विकास लढ्ढा, हियशा तिवाड़ी आदि ने नम आंखों से मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करते दिवंगत आत्मा को चिर शांति की ईश्वर से प्रार्थना की।