सेव नेचर-फॉर फ्यूचर अभियान शुरू
जोधपुर। जोधाणा केनल क्लब के तत्वावधान में जैव संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के तहत 21 दिवसीय सेव नेचर-फॉर फ्यूचर अभियान शहर की विभिन्न स्कूलों में शुरू किया गया।क्लब के सचिव सुमित माहेश्वरी ने बताया कि जोधाणा केनल क्लब द्वारा जोधपुर की विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत प्रतिदिन सुबह एक स्कूल में आयोजित होने वाले जैव संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में ग्लोबल वार्मिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक, पर्यावरण स्वच्छता एवं संरक्षण, पर्यावरण की सुरक्षा हेतु घरों में पौधारोपण, प्राकृतिक जीवन चक्र आदि विषय वस्तुओं पर प्रत्येक दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा स्टेण्डी लगाकर पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। पाल रोड रूपनगर स्थित न्यू मोर्डन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल अलमाल खान व शिवम् शिक्षण संस्थान के सचिव मधुरेश व्यास के सानिध्य में इस अभियान का श्रीगणेश गया।
इस अवसर पर छात्र नेता शरद व्यास ने पशु प्रेम पर अपने उद्बोधन में मूक प्राणियों की सुरक्षा की बात कही। कार्यक्रम में विद्यालय में मौजूद सभी विद्यार्थियों को टॉफियां वितरित की गई। कार्यक्रम में शैलेंद्रसिंह, दर्शन कल्ला, राजेंद्रपाल आर्य, प्रदीप वैष्णव, विशाल मोदी सहित बडी संख्या में क्लब सदस्य, विद्यालय परिवार एवं बच्चे मौजूद थे।