उम्मेद अस्पताल में नवीन यूनिट का पुनर्गठन कार्य दिवस में परिवर्तन
जोधपुर। उम्मेद चिकित्सालय में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में एक नवीन यूनिट का पुनर्गठन कर कार्य दिवस में परिवर्तन किया गया है।
आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. इन्द्रा भाटी ने बताया कि एक नवम्बर से डॉ. रंजना देसाई, डॉ. रितू चौधरी एवं डॉ. किरण मिर्धा की यूनिट का ओ पी डी सोमवार एवं रविवार प्रथम, गर्भवती की जांच गुरुवार एवं अॅापरेशन दिवस बुधवार को रहेगा। इसी प्रकार डॉ. इन्द्रा भाटी, डॉ. आरके देवड़ा तथा डॉ. सरोज चौधरी की यूनिट का ओपीडी दिवस मंगलवार एवं रविवार द्वितीय, शुक्रवार को गर्भवती जांच एवं गुरुवार को अॅापरेशन दिवस, डॉ. हंसलता गहलोत, डॉ. सरोज मोर्य एवं सुनीता कौशल की यूनिट का ओपीडी दिवस बुधवार एवं रविवार तृतीय, गर्भवती जांच शनिवार एवं अॅापरेशन दिवस शुक्रवार, डॉ. रेखा जाखड, डॉ. अंकिता चौधरी एवं विनिता पालीवाल यूनिट का ओपीडी गुरुवार, रविवार चतुर्थ, गर्भवती जांच सोमवार एवं अॅापरेशन दिवस शनिवार, डॉ. बीएस जोधा, डॉ. संतोष खोखर एवं डॉ. प्रेक्षा जैन यूनिट का ओपीडी शुक्रवार, रविवार पंचम, मंगलवार को गर्भवती जांच एवं सोमवार को अॅापरेशन दिवस तथा डॉ. रेखा चौधरी, डॉ. स्वाति मेहता एवं डॉ. भारती टाक का ओपीडी शनिवार, गर्भवती जांच बुधवार एवं अॅापरेशन दिवस मंगलवार का रहेगा।