समाजसेवी सिकन्दर खान और उत्तर वार्ड 57 के पार्षद शहबाज खान ने राशन सामग्री बाटी

जोधपुर। कोरोना काल मे लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ाए है समाजसेवी सिकन्दर खान और उत्तर वार्ड 57 के पार्षद शहबाज खान ने वार्ड के निवासी जो अन्य क्षेत्रों में निवास कर रहे उनको भी वितरित की राशन सामग्री। उत्तर नगर निगम जोधपुर वार्ड 57 के पार्षद शहबाज खान और समाजसेवी सिकन्दर खान कोरोना दुसरे वेव में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब की मंशा के अनुसार कोई भूख न सोये को साकार करते हुए जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी जी और उत्तर नगर निगम महापौर श्रीमती कुन्ती जी परिहार की प्रेरणा से लगातार वार्डवासियों के साथ साथ अन्य बस्तियों में जाकर इसी क्रम में मग जी अन्य क्षेत्रों में राशन सामग्री का वितरण कर आज संकट की इस घड़ी में आमजन की सेवा कर रहे है जो कि हमारा दायित्व है।