विद्युत बिलों पर 5 प्रतिशत छूट
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम ने कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन से माह अप्रैल-मई में जारी बिलों के जमा नहीं कराने वाले घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के 30 जून से पूर्व बिल जमा कराने पर आगामी बिल में 5 प्रतिशत छूट व अन्य श्रेणी उपभोक्ता को 1 प्रतिशत विशेष छूट दी जाएगी। मुख्य लेखा नियंत्रक एसके गोयल ने बताया कि त्वरित भुगतान के तहत देय तिथि से सात दिन पूर्व जमा कराने पर .15 प्रतिशत व दस दिन पूर्व जमा कराने पर .35 प्रतिशत बिल राशि की छूट आगामी बिलों की निगम की योजनाओं में छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की सूचना एसएमएस द्वारा भेजी जा रही है व इसके अलावा उपभोक्ता अपने बिल के बारे में जानकारी व बिल जमा करवाने के लिए विद्युत साथी एप एवं निगम की वेबसाइट का उपभोग कर सकते है। मुख्य लेखाधिकारी पुष्पा मित्तल ने बताया कि उपभोक्ता विद्युत बिलों का ऑनलाइन भुगतान डिस्कॉम की विद्युत साथी ऐप, पेटीएम, बिल डेस्क, एचडीएफसी आदि व निगम कार्यालय व ई-मित्र पर भी किया जा सकता है। विद्युत बिल सुधार के लिए जोधपुर जोन 9414059048, बीकानेर जोन 9414059075 व बाड़मेर जोन 9414059074 व टोल फ्री नंबर 18001806045 व 1912 पर शिकायत दी जा सकती है।